Russia-Ukraine : काफी लंबे समय से रूस यूक्रेन के बीच जंग चल रहा है. लेकिन अभी तक युद्ध खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी और कहा कि कीव दोनों देशों के बीच संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीकों से समाप्त करने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है. अगर यूक्रेन शांति से संघर्ष का समाधान नहीं चाहता है तो रूस अपने विशेष सैन्य अभियान के जरिए सभी लक्ष्यों को हासिल करेगा.
मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि ये बयान रूस की ओर से कीव पर तड़के सुबह लगभग 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें गिराए जाने के एक दिन बाद आया है, जिसमें कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई और साथ ही 27 लोग घायल हुए हैं.
सुरक्षा गारंटी और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे, इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के नेताओं बीच लगभग 4 साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए आगे की बातचीत करेंगे. इसे लेकर ज़ेलेंस्की ने कहा कि कीव और उसके आस-पास के क्षेत्रों पर 10 घंटे तक चली बमबारी हमारे शांति प्रयासों को रूस का जवाब थी. इस मामले को लेकर दोनों नेताओं ने सुरक्षा गारंटी और क्षेत्रीय मुद्दों सहित कई मामलों पर चर्चा करने की योजना बनाई है.
यूक्रेन के साथ खड़ा होना महत्वपूर्ण- मार्क कार्नी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का कहना है कि यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए इच्छुक रूस की आवश्यकता है, क्योंकि उनका मानना है कि कीव पर रूस के हालिया हमले की उन्होंने बर्बरता की निंदा की और ये भी न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, लेकिन इसके लिए रूस की सहमति आवश्यक है. इस दौरान उनका कहना है कि रातों रात हमने जो बर्बरता देखी, उससे यह साबित होता है कि यूक्रेन के साथ खड़ा होना कितना महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें :- Bangladesh: मदरसे में जोरदार धमाका, चार घायल, बम बनाने का सामान भी बरामद, आस-पास फैली दहशत