Russia Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने मिसाइल और ड्रोन से घातक हमला किया. बता दें कि रूस के इस हमले से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, इन मारे गए लोगों में 6 साल का बच्चा भी शामिल है. इस हमले को लेकर यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने बताया कि कम से कम 52 लोग घायल हुए हैं और यह संख्या बढ़ भी सकती है.
मौके पर मौजूद सभी सेवाएं
जानकारी देते हुए तिमुर त्काचेंको ने बताया कि रूस के इस हमले से एक नौ मंजिला रिहायशी इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया है. बता दें कि मौके पर राहत और बचाव दल पहुंच गए हैं और मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि “सीधे रिहायशी इमारत पर मिसाइल हमला किया गया. लोग मलबे में दबे हुए हैं फिलहाल सभी सेवाएं मौके पर हैं.”
27 स्थानों को बनाया निशाना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने इस बारकीव के इस हमले में कम से कम 27 स्थानों को निशाना बनाया, जिनमें रूस द्वारा किए गए हमले में सबसे अधिक नुकसान सोलोमियनस्की और स्वियातोशिन्स्की जिलों में हुआ है. घटनास्थल से आई तस्वीरों में देखा गया कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारत से धुएं के गुबार उठ रहे हैं और चारों ओर मलबा बिखरा पड़ा है.
अमेरिका ने रूस को दी चेतावनी
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस ने यूक्रेन पर यह हमला ऐसे वक्त में किया, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शांति प्रयासों में प्रगति के लिए 8 अगस्त तक का समय दिया था. समयानुसार अगर वह सीजफायर पर कोई फैसला नहीं करते तो अमेरिका कड़े प्रतिबंध और टैरिफ लागू करेगा. ऐसे में पश्चिमी नेताओं ने पुतिन पर शांति वार्ताओं में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है ताकि वे यूक्रेन के और अधिक हिस्से पर कब्जा कर सकें.
इसे भी पढ़ें :- गंभीर तूफानी झटकों में फंसी डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग