कीव पर रूसी हमले में 31 लोगों की मौत, भड़के ज़ेलेंस्की बोले- ‘चुप ना रहे दुनिया…’

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर गुरुवार को रूस ने ड्रोन और मिसाइल से हमला किया. इस हमले में 5 बच्चों समेत 31 लोगों की मौत हो गई. जबकि 150 से अधिक लोग घायल है. हमले के एक दिन बाद यानी शुक्रवार को शहर में आधिकारिक शोक दिवस मनाया गया. हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बयान दिया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में शहर पर हवाई हमले शुरू होने के बाद से कीव पर एक ही हमले में मारे गए और घायल हुए बच्चों की यह सबसे ज्‍यादा संख्या है.

क्या बोले राष्‍ट्रपति जेलेंस्की?

इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ”हमले से अब तक 31 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5 बच्चे भी हैं. सबसे छोटा बच्चा मात्र दो साल का था. मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. 159 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 16 बच्चे भी शामिल हैं. सभी को वर्तमान में आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है. मैं बचावकर्मियों, पुलिस अधिकारियों, डॉक्टरों, नर्सों उन सभी का आभारी हूं जो इस समय लोगों की मदद में लगे हैं.”

दुनिया चुप ना रहे

राष्‍ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि एक बार फिर, रूस का यह नृशंस हमला मॉस्को पर बढ़ते दबाव और अतिरिक्त प्रतिबंधों की आवश्यकता को दिखाता है. क्रेमलिन चाहे जितना भी इन प्रतिबंधों की प्रभावशीलता से इनकार करे, प्रतिबंध काम करते हैं, इन्हें और मजबूत किया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि यह भी जरूरी है कि दुनिया इन हमलों के बारे में चुप ना रहे. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे लोगों का समर्थन किया है. हम इस बात की प्रशंसा करते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप, यूरोपीय नेता और अन्य सहयोगी साफ तौर पर देख रहे हैं कि क्या हो रहा है और रूस की निंदा कर रहे हैं.

हर दिन मायने रखता है

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने कहा, ”अकेले जुलाई में, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 5,100 से ज्यादा ग्लाइड बम, 3,800 से अधिक ड्रोन और कई तरह की लगभग 260 मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिनमें से 128 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. इसे केवल अमेरिका, यूरोप और अन्य अंतरराष्‍ट्र’य शक्तियों के संयुक्त प्रयासों से ही रोका जा सकता है. हर जुड़ाव मायने रखता है. हर दिन मायने रखता है. मैं यूक्रेन की मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.

रूस ने नागरिक ठिकानों को किया हिट

अधिकारियों ने बताया कि रूसी हमले से शहर में 9 मंजिला आवासीय इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया, जबकि 100 से अधिक अन्य इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इनमें घर, स्कूल, किंडरगार्डन, चिकित्सा सुविधाएं और यूनिवर्सिटी शामिल हैं. तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के बाद नागरिक क्षेत्रों पर हमले बंद करने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समेत पश्चिमी नेताओं के आह्वान को अनदेखा करते हुए रूस ने हाल के महीनों में यूक्रेनी शहरों पर अपने हमलों को बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें :- डीआरएम को कैंट स्टेशन पर कई जगह मिली गंदगी, अफसरों को लगाई फटकार

 

Latest News

Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

Kulgam Encounter: कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार की देर रात से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है....

More Articles Like This