Russia Ukraine War : अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन ने हालिया ड्रोन हमले में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन या उनके किसी आवास को निशाना बनाने की कोशिश नहीं की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी खुफिया एजेंसी की इस बात से मॉस्को के उस दावे का खंडन होता है कि कीव रूसी नेता की हत्या की साजिश रच रहा था.
इस मामले को लेकर एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि यह निष्कर्ष सीआईए की जांच पर आधारित है और जांच में पुतिन पर हमले का कोई सबूत नहीं मिला. बता दें कि सीआईए ने इस संबंध में सार्वजनिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का आकलन है कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास वाले इलाके में स्थित एक सैन्य लक्ष्य पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन वह आवास के बहुत करीब नहीं था.
डोनाल्ड ट्रंप ने साझा किया एक लेख
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक लेख साझा किया है, जिसमें रूस के दावे को शांति प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश बताया गया है. बता दें कि उनकी यह पोस्ट सीआईए निदेशक जॉन रैटक्लिफ की ब्रीफिंग के बाद आई, इसमें उन्होंने ट्रंप की खुफिया समीक्षा की जानकारी दी थी. इसके साथ ही अमेरिकी खुफिया एजेंसियां सैटेलाइट इमेजरी, रडार कवरेज और इंटरसेप्टेड संचार जैसे कई स्रोतों से रूस के अंदरूनी घटनाक्रम पर नजर रखती हैं.
मीडिया से बातचीत दौरान बोले ट्रंप
इसके साथ ही मीडिया से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि पुतिन ने फोन पर कहा था कि यूक्रेनी ड्रोन ने उनके आवास को निशाना बनाया है और वो बहुत गुस्से में भी थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आवास उत्तर-पश्चिमी रूस में एक झील के किनारे स्थित है. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकी खुफिया एजेंसियां इस घटना की पुष्टि करती हैं, तो ट्रंप ने कहा कि “आप कह रहे हैं कि शायद हमला हुआ ही नहीं, यह भी संभव है, मुझे लगता है, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे बताया कि ऐसा हुआ था.”
हमले और हत्या के अभियानों की ली जिम्मेदारी- यूक्रेन
इस दौरान यूक्रेन ने रूसी क्षेत्र में हमले और हत्या के अभियानों की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पुतिन के आवास पर हमले के किसी भी प्रयास से पूरी तरह इनकार किया है. इसे लेकर यूक्रेनी अधिकारियों ले आरोप लगाते हुए कहा कि पुतिन इस दावे का इस्तेमाल वॉशिंगटन और कीव के बीच संबंध खराब करने तथा अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति वार्ता में यूक्रेन की स्थिति कमजोर करने के लिए कर रहे हैं. इस दौरान रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने दावे के पक्ष में वीडियो फुटेज भी जारी किया है जिसमें बर्फ में पड़ा एक गिरा हुआ यूक्रेनी ड्रोन दिखाया गया है. इसके साथ ही दावा किया गया कि ड्रोन विस्फोटकों से लैस था.
इसे भी पढ़ें :- जेंलेंस्की ने किया पुतिन के आवास पर हमला नहीं करने का दावा, रूस ने भेजा सबूत

