Rules Change 1 Jan 2026: नए साल 2026 की शुरुआत केवल तारीख बदलने तक सीमित नहीं है. बल्कि 1 जनवरी से आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई अहम आर्थिक नियमों में बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं. आज से सैलरी, बैंकिंग सिस्टम, टैक्स नियम, रसोई का बजट और सरकारी सुविधाओं से जुड़े कई प्रावधान पूरी तरह बदल गए हैं. जहां एक ओर सरकारी कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की उम्मीदें मजबूत हुई हैं.
वहीं दूसरी ओर किसी जरूरी दस्तावेज की कमी या डिजिटल पेमेंट में की गई छोटी-सी चूक भारी जुर्माने की वजह बन सकती है. चाहे आप किसान हों. नौकरीपेशा व्यक्ति हों. लोन की ईएमआई चुकाते हों या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हों—1 जनवरी 2026 से लागू हुए ये 14 नए नियम आपकी वित्तीय योजना और रोजमर्रा के खर्चों पर सीधा असर डालने वाले हैं.
14 नियम बदल रहे हैं
अगर आपने 31 दिसंबर तक अपने जरूरी काम नहीं निपटाए हैं. तो आज से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पैन-आधार लिंक न होने पर जहां बैंकिंग सेवाएं अटक सकती हैं. वहीं क्रेडिट स्कोर के नए नियम लोन लेने वालों के लिए चुनौती और अवसर दोनों लेकर आए हैं. नए साल के जश्न के बीच यह जानना बेहद जरूरी है. कि आज से सिस्टम में क्या बदला है. ताकि आप किसी भी तरह के जुर्माने या परेशानी से बच सकें और अपनी जेब का ख्याल रख सकें.
इनकम टैक्स और पैन कार्ड से जुड़े 4 बड़े बदलाव
पैन-आधार लिंकिंग पर सख्ती: 31 दिसंबर 2025 की समयसीमा पूरी हो चुकी है. 1 जनवरी 2026 से जिन पैन कार्डों का आधार से लिंक नहीं है. उन्हें इनऑपरेटिव घोषित कर दिया गया है. ऐसे पैन को दोबारा एक्टिव कराने के लिए अब 1,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा.
रिवाइज्ड ITR फाइल करने का मौका खत्म: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है. अब टैक्स रिटर्न में हुई पुरानी गलतियों को सुधारने के लिए संशोधित ITR दाखिल नहीं किया जा सकेगा.
नया इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म लागू: आज से नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस नए फॉर्म में करदाताओं को अब बैंक लेनदेन और खर्चों से जुड़ी पहले से ज्यादा विस्तृत जानकारी देना अनिवार्य होगा.
नए टैक्स कानून की आहट: सरकार पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को बदलकर नया कानून लाने की तैयारी में है. जो 1 अप्रैल 2026 से लागू हो सकता है. इसके लिए आज से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
बैंकिंग, लोन और क्रेडिट कार्ड से जुड़े 3 अहम बदलाव
क्रेडिट स्कोर वीकली अपडेट: अब आपका सिबिल या क्रेडिट स्कोर महीने में एक बार नहीं. बल्कि हर 7 दिन (हफ्ते) में अपडेट होगा. एक दिन की भी EMI देरी तुरंत स्कोर गिरा देगी.
SBI कार्ड लाउंज एक्सेस: 10 जनवरी 2026 से SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदल जाएंगे. जिन्हें कार्ड के प्रकार (Set A और Set B) के आधार पर शहरों में बांटा गया है.
ब्याज दरों में संशोधन: नए साल की शुरुआत के साथ ही SBI, HDFC और PNB जैसे बड़े बैंक आज से अपनी FD और लोन की ब्याज दरों की समीक्षा और बदलाव कर सकते हैं.
सरकारी योजनाओं और सैलरी से जुड़े 2 बड़े फैसले
8वें वेतन आयोग की शुरुआत: 1 जनवरी 2026 से 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. इसके लागू होने से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स की बेसिक सैलरी में 20 से 35 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
किसानों के लिए Farmer ID अनिवार्य: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अब ‘Farmer ID’ जरूरी कर दी गई है. यह Farmer ID जमीन के रिकॉर्ड से लिंक होगी और इसके बिना योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
डिजिटल पेमेंट और सुरक्षा के 2 सख्त नियम
UPI और सिम वेरिफिकेशन के नियम सख्त: डिजिटल धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए 1 जनवरी 2026 से UPI लेनदेन और नए सिम कार्ड जारी करने से जुड़े वेरिफिकेशन नियम और ज्यादा कड़े कर दिए गए हैं.
मैसेजिंग ऐप्स पर नई पाबंदियां: WhatsApp और Telegram जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी अकाउंट रोकने के लिए अब मोबाइल नंबर का कम से कम 90 दिन तक एक्टिव होना जरूरी होगा. इसके अलावा, इन ऐप्स का वेब वर्जन हर 6 महीने में अपने आप लॉगआउट हो जाएगा.
रेलवे, एलपीजी और अन्य 3 जरूरी बदलाव
LPG सिलेंडर के दाम: आज 1 जनवरी को 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 111 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
रेलवे टिकट बुकिंग (ARP): 5 जनवरी से आधार-वेरिफाइड यूजर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक और 12 जनवरी से रात 12 बजे तक एडवांस टिकट बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे.
हवाई सफर और फ्यूल: आज से एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) और पेट्रोल-डीजल की नई दरें अपडेट हो गई हैं. जिसका असर आने वाले दिनों में हवाई टिकटों पर दिख सकता है.
जीवन में आएगा बदलाव
कुल मिलाकर, 1 जनवरी 2026 से लागू हुए ये नए नियम देश के करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय योजना को नई दिशा देने वाले हैं. जहां 8वें वेतन आयोग और क्रेडिट स्कोर के साप्ताहिक अपडेट से आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं पैन-आधार लिंकिंग और केवाईसी से जुड़े सख्त प्रावधान कुछ चुनौतियां भी बढ़ा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग समय रहते खुद को इन बदलावों के अनुरूप अपडेट रखें.
अपने जरूरी दस्तावेज सही रखें और डिजिटल लेनदेन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें. ताकि नया साल सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत साबित हो सके.

