Russia Ukraine War: मोबाइल से हटा दें डेटिंग ऐप्स… रूस ने युद्ध प्रभावित क्षेत्र के लोगों से की अपील

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: बीते दो हफ्ते में यूक्रेन की सेना ने रूस को तगड़े झटके दिए है. यूक्रेनी सेना ने रूस के कई किलोमीटर अंदर तक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. कई इलाकों में यूक्रेन के ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए गए है. हालांकि, सभी ड्रोन को रूस की सेना ने मार गिराया. अब रूसी सेना ने यूक्रेन की सीमा से लगे क्षेत्रों के नागरिको सें मोबाइल से डेटिंग ऐप्स को हटाने का अपील किया है.

इसके साथ ही सोशल मी‍डिया का भी इस्‍तेमाल न करने के लिए कहा है. रूसी अफसरों का कहना है कि डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप से यूक्रेनी सेना को क्षेत्र की संवेदनशील जानकारी प्राप्‍त हो रही है. जिसकी वजह से यूक्रेनी सेना कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ कर रही है. रूस के गृह मंत्रालय की ओर से ब्रांस्क, कुर्स्क और बेलगोरोड क्षेत्रों के लोगों से ये अपील की है. इस क्षेत्र में तैनात अपने सैनिकों और पुलिसकर्मियों को भी ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्‍तेमाल न करने लिए कहा गया है.

अज्ञात लिंक पर न करें क्लिक

सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के मंत्रालय ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर इस संबंध में एक पोस्ट जारी किया है. पोस्‍ट में स्‍पष्‍ट लिखा है कि दुश्मन सेना हमारी खुफिया सूचना जुटाने के लिए सक्रिय रूप से डेटिंग ऐप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में लोगों को ऐसे ऐप का इस्‍तेमाल करते हुए अलर्ट रहने की जरूरत है. रूस ने लोगों को सावधान किया है कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक को ओेपेन न करें. सड़कों से वीडियो स्ट्रीम ना करने और सैन्य वाहनों के फोटो भी शेयर न करने की सलाह दी गई है.

सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया से लोकेशन देख रहा यूक्रेन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने अपने लोगों को ये भी जानकारी दी है कि कैसे यूक्रेन उनके डाटा का इस्तेमाल कर रहा है. यूक्रेन की सेना सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया के माध्‍यम से रास्तों को पहचान रही है. ऐसे में सैनिकों और पुलिस को भी सोशल मीडिया से सभी जियो-टैगिंग हटाने की अपील की गई है. बता दें कि 6 अगस्‍त की सुबह ऑपरेशन शुरू होने के बाद ये यूक्रेन की सेना ने रूस के कुर्स्‍क क्षेत्र में कई किलोमी‍टर तक अंदर आकर बड़े क्षेत्र पर कब्‍जा कर लिया है. ब्रांस्‍क और बेलगोरोड में भी यूक्रेनी सेना आगे बढ़ी है.

ये भी पढ़ें :- भारत जो भी करता है वह इतिहास बन जाता है, पीएम मोदी ने पोलैंड में भारतीयों को किया संबोधित

Latest News

06 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

06 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This