Russia Ukraine War : काफी लंबे समय से चल रही रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी तक खत्म नही हुई है. इन दोनों देशों के युद्ध के दौरान और भी कई देशों में हलचल मची हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस युद्ध को रोकने के लिए विश्व के कई दिग्गज नेताओं ने प्रयास किया, लेकिन सफलता हासिल नही हुई. ऐसे में दोनों के बीच युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी दखल दे दिया है. इस मामले को लेकर ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति मीटिंग करेंगे और इससे पहले ही ट्रंप ने यूक्रेन को झटका दे दिया.
अमेरिका ने चली दोहरी चाल
इस युद्ध को समाप्त करने के लिए पहले लग रहा था कि अमेरिका, यूक्रेन की मदद करना चाहता है, लेकिन यहां मामला कुछ और ही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर बार की तरह इस बार भी अमेरिका दोहरी रणनीति अपना रहा है. जानकारी के दौरान उसने पहले यूक्रेन को युद्ध लड़ने के लिए हथियार दिए थे और अब कह रहा है कि युद्ध शांत करवाने के लिए शर्तें माननी होंगी.
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के सामने रखीं शर्तें
ऐसे में ट्रंप ने कहा कि ”यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की चाहें तो युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें माननी होंगी. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि युद्ध को शांत करने के लिए उन्हें क्रीमिया को छोड़ना होगा और यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं होगा.” बता दें कि लंबे समय क्रीमिया को लेकर विवाद चल रहा है, फिलहाल इस पर रूस का ही कब्जा है. जानकारी देते हुए बता दें कि 2014 में उसने क्रीमिया को अपने कंट्रोल में ले लिया था.
पुतिन और ट्रंप के बीच हुई थी मीटिंग
हाल ही में अलास्का में पुतिन और ट्रंप के बीच मीटिंग हुई थी. इस दौरान दोनों की इस बैठक में यूक्रेन युद्ध को खत्म होने को लेकर करीब 3 घंटे तक बातचीत चली. इसके साथ ही दोनों ने करीब 12 मिनट की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. फिलहाल दोनों ने किसी बड़े सवाल का जवाब नहीं दिया. लेकिन जानकारी देते हुए ट्रंप ने इतना कहा कि यह मीटिंग सकारात्मक रही है. दोनों की इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन किसी तरह की डील नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें :- Nirmala Sitharaman Birthday: वित्त मंत्री सीतारमण का 66वां जन्मदिन आज, PM Modi ने दी बधाई