देश के पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में मॉनसून की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. हाल के दिनों में बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की चिंता और दहशत और बढ़ा दी है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अन्य जिलों में भी गरज-चमक और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना है.
देहरादून में सोमवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
मैदानी राज्यों में बारिश कमजोर, Delhi-NCR और UP में उमस ने बढ़ाई परेशानी
मैदानी राज्यों में अब मॉनसून कमजोर पड़ने लगा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में तेज बारिश नहीं हुई है. बादल कुछ देर के लिए बरसते हैं, लेकिन लंबे समय तक उमस और गर्मी बनी रहती है.
18 अगस्त को दिल्ली में बारिश की संभावना बेहद कम है. आईएमडी ने कोई विशेष चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, देर शाम हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.
लगातार बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून कमजोर हो गया है. गर्मी और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आईएमडी के मुताबिक, अगले 72 घंटों तक यूपी में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
-
18 अगस्त: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें संभव हैं.
-
19-20 अगस्त: प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़े: सुदर्शन चक्रधारी भगवान कृष्ण हैं आसुरी शक्तियों के विनाश के प्रतीक: डा. दिनेश शर्मा