Russia ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच करीब तीन साल से अधिक समय से चल रहे जंग के बीच परमाणु हथियारों को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किए बिना भी रूस के पास यूक्रेन अभियान को पूरा करने और अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त बल है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘‘हमें यह गलती (परमाणु हथियारों का इस्तेमाल) करने के लिए मजबूर करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन हमारे पास इस विकल्प के बिना भी उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पर्याप्त बल है. ’’
‘समाप्त हों संकट के मूल कारण‘
उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान मकसद इस संकट के मूल कारणों को समाप्त करना, दीर्घकालिक और स्थायी शांति के लिए परिस्थितियां बनाना तथा रूस को सुरक्षा प्रदान करना है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में दीर्घकालिक शांति और रूसी आबादी के अधिकारों की सुरक्षा रूस के विशेष सैन्य अभियान का मुख्य उद्देश्य है. रूसी राष्ट्रपति ने बार बार यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने की बात कही इसके साथ ही संकट के मूल कारणों का समाधान करते समय रूस के हितों को ध्यान में रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है.
हमें उम्मीद है कि….
पुतिन ने कहा कि दीर्घकालिक शांति स्थापित करने का यही एकमात्र तरीका है, जो कि रूस चाहता है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिकी, अमेरिका की पूरी आबादी और राष्ट्रपति समेत अमेरिकी नेतृत्व के अपने राष्ट्रीय हित हैं और हम इसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाएगा.’’ रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में 139 क्षेत्रों में यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमले किए हैं.
यह भी पढ़ें:-हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मास्टर की पढ़ाई कर रही बेल्जियम की होने वाली राजकुमारी, सामने आई तस्वीरें