Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिए पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति को बताया ‘खतरनाक कदम’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस पश्चिमी देशों में लक्ष्यों पर हमला करने के लिए अन्य को लंबी दूरी के हथियार मुहैया करा सकता है. इससे पहले, उन्‍होंने जर्मनी को चेतावनी दी थी. पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन की तरफ से रूस पर हमला करने के लिए उसके (जर्मनी के) हथियारों का इस्तेमाल किया जाना एक ‘‘खतरनाक कदम’’ होगा.

राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा, “युद्ध क्षेत्र में हथियार पहुंचाना हमेशा बुरा होता है, यह और भी बुरा तब होता है, जब आपूर्ति करने वाले लोग ना केवल हथियार पहुंचा रहे हों, बल्कि उन्हें नियंत्रित भी कर रहे हों। यह एक बहुत ही गंभीर और बहुत ही खतरनाक कदम है.”  जर्मनी का जिक्र करते हुए पुतिन ने कहा, जब जर्मनी द्वारा आपूर्ति किए गए पहले टैंक “यूक्रेनी धरती पर दिखाई दिए, तो द्वितीय विश्व युद्ध याद आया और रूस को नैतिक आघात हुआ.” उन्होंने जर्मन अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा “जब वो कहते हैं कि रूसी क्षेत्र में लक्ष्यों को मारने वाली और भी मिसाइलें होंगी, तो यह निश्चित रूप से रूसी-जर्मन संबंधों को खत्म कर देता है.”

रूस ने जंग नहीं की शुरू 

व्लादिमीर पुतिन ने बताया कि उनके देश ने “यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं किया”, इसके बजाय उन्होंने 2014 में पश्चिमी समर्थक क्रांति को दोषी ठहराया. उन्‍होंने कहा कि हर कोई सोचता है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध शुरू किया. मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि पश्चिम में, यूरोप में कोई भी यह याद नहीं रखना चाहता कि यह त्रासदी कैसे शुरू हुई.”

यह भी पढ़े: मुम्बई में हादसाः सिलेंडर में विस्फोट, ढहा मकान, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

Latest News

जंग नहीं चाहता भारत, लेकिन किसी ने हिमाकत की तो… NSA अजीत डोभाल का चीन को दो टूक

Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया...

More Articles Like This

Exit mobile version