यूक्रेन में टारगेट किलिंग, SBU के कर्नल की गोली मारकर हत्या, रूस पर लगा आरोप

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: यूक्रेन की सुरक्षा सेवा SBU के एक कर्नल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसे रूस की ओर से की गई टारगेट किलिंग माना जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस हत्या को ठीक उसी तरह अंजाम दिया गया, जैसा हाल ही में इजरायल ने ईरान में दिया था.

यूक्रेन के आरबीसी ने बताया कि शहर के होलोसिवस्की जिले में हुई फायरिंग  में एक एसबीयू कर्नल की मौत हो गई है. ईरान के साथ युद्ध में इजरायल ने एक-एक कर अपने दुश्मनों को मारा था. अब इसी तर्ज पर रूस ने भी यूक्रेन के वरिष्ठ अधिकारियों की टारगेट किलिंग शुरू कर दी है.

यूक्रेन की पुलिस कर रही मामले की जांच

कर्नल को गोली मारे जाने की पुष्टि एसबीयू की ओर से भी की गई है. यूक्रेन की पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में सहयोग कर रही एसबीयू ने यूक्रेन की सार्वजनिक प्रसारक सुसपलाइन को बताया कि सभी परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जांच की जा रही है. अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए व्यापक उपाय किए जा रहे हैं.

पहले भी ऐसा कर चुका है रूस

यूक्रेन में पहले भी रूस कई यू्क्रेनी खुफिया अधिकारियों की हत्याएं करा चुका है. यूक्रेन के सैन्य और खुफिया अफसरों को ड्रोन या कार बम से टारगेट किया गया है. इससे पहले 2023 में यूक्रेनी खुफिया प्रमुख क्यारीलो बुडानोव को भी मिसाइल हमले में मारने की कोशिश किया गया था, हालांकि वह बच गए थे. इसी तरह यूक्रेनी साइकॉलजिस्ट और सैन्य सलाहकार यूरी दुगिन की बेटी की हत्या की गई थी, जिसे टारगेट किलिंग माना गया था.

रूस ने यूक्रेन किया है जोरदार हमला

रूस लगातार यूक्रेन पर हमले तेज करते जा रहा है. मुख्‍य रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से पुतिन की बातचीत के बाद से इन हमलों में तेजी आई है. एक दिन पहले ही जब अमेरिका ने एक बार फिर ये यूक्रेन को आत्मरक्षा के लिए हथियार भेजने की घोषणा की तो रूस ने फिर से कीव पर बड़ा हमला किया और 728 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागे थे.

ये भी पढ़ें :- Canada: कनाडा में हवा में टकराए दो विमान, हादसे में भारतीय छात्र पायलट सहित दो की मौत

 

 

Latest News

आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ रहा है भारत: डा. दिनेश शर्मा

Lucknow: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश आज मजबूती से आत्मनिर्भरता...

More Articles Like This