Russian Plane Crash: रूस में अंगारा एअरलाइन की ओर से संचालित एएन-24 यात्री विमान गुरुवार को ब्लागोवेशचेंस्क से उड़ान भरी थी, जो अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी यात्रियों (50 लोग) की मौत हो गई. रूस में हुए इस हादसे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को संवेदना संदेश भेजा.
शी जिनपिंग ने अपने संदेश में रूसी यात्री विमान दुर्घटना में हुई भारी जनहानि पर शी गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा है कि “चीनी सरकार और जनता की ओर से मैं पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और उनके परिवारों के प्रति सदिच्छा पूर्ण सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं.”
विमान में चीनी यात्री भी था सवार
बता दें कि रूसी बचाव एजेंसियों और मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार को रूस की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक एएन-24 यात्री विमान 24 जुलाई को टिंडा के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 43 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई है. रूस के खाबरोवस्क स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान में एक चीनी नागरिक भी सवार था.