भारत ने पाकिस्तान के साथ क्यों किया सीजफायर? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishankar On Ceasefire: भारत और पाकिस्‍तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए सीजफायर को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रही है, ऐसे में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 10 मई को दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष विराम के वास्तविक कारणों के बारे में बताते हुए कहा, हमने पाकिस्तान के 8 मुख्य हवाई ठिकानों पर हमला किया और इसी वजह से ये लड़ाई रुकी.

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट (पोलिटिको) के इंटरव्यू के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि 10 तारीख को लड़ाई सिर्फ और सिर्फ एक कारण की वजह से रुकी, वो ये था कि हमने 10 मई की सुबह मुख्य 8 पाकिस्तानी एयरफील्ड्स को हिट किया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया. और मेरी बात पर यकीन मत कीजिए, ये तस्वीरें गूगल पर उपलब्ध हैं. आप उन रनवे और हैंगरों को देख सकते हैं, जिन पर हमला हुआ है.

एस. जयशंकर ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के प्रति देश की प्रतिबद्धता के बारे में एस जयशंकर ने एक मजबूत और स्पष्ट संदेश दिया. इसके साथ ही उन्‍होंने पाकिस्‍तान को चेतावनी देते हुए कहा कि “हमें इसकी परवाह नहीं है कि वे कहां हैं. यदि वो पाकिस्तान में अंदर तक हैं, तो हम पाकिस्तान में अंदर तक जाएंगे. पाकिस्‍तान एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी के साधन के रूप में इस्तेमाल करने में बहुत डूबा हुआ है. यही पूरा मुद्दा है.

आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता तनाव का सोर्स

वहीं, दोनों देश के युद्ध के कगार पर पहुंचे वाले परिस्थितियों की मौजूदगी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्‍होंने कहा कि यदि आप आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता को तनाव का सोर्स कहते हैं तो निश्चित रूप से ऐसा है. वहीं, सैन्य हमले में भारतीय जेट विमानों के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट पर एस जयशंकर ने कहा, “जहां तक ​​मेरा सवाल है, राफेल कितना प्रभावी था या सच कहूं तो अन्य सिस्टम कितनी प्रभावी थे, मेरे लिए इसका सबूत पाकिस्तानी पक्ष के नष्ट और अक्षम हवाई क्षेत्र हैं.

इसे भी पढें:-अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, ट्रंप ने तैनात किए 4100 जवान, फिर भी नहीं सुधर रहे हालात

Latest News

भारत-UK FTA से MSME कारोबारियों में उत्साह का माहौल, निर्यात में आएगी तेजी

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) को लेकर देशभर के एमएसएमई...

More Articles Like This