भारत की रक्षा और आतंकवाद पर कार्रवाई का फैसला सिर्फ हम करेंगे, विदेश मंत्री जयशंकर की पाक को दो टूक

Must Read

New Delhi: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को कडी चेतावनी दी है. जयशंकर ने साफ किया कि भारत अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे, उन्हें उठाने से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा कि कोई हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या करना चाहिए? हम अपनी सुरक्षा के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल कैसे करेंगे, यह हमारा संप्रभु फैसला है.

पाकिस्तान की आतंकवाद पर कड़ा प्रहार

जयशंकर ने IIT मद्रास में छात्रों और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की आतंकवाद को राज्य नीति के रूप में इस्तेमाल करने वाली आदत पर कड़ा प्रहार किया. जयशंकर ने कहा कि भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी कार्रवाई क्या होगी, इसका फैसला सिर्फ हम करेंगे. विदेश मंत्री ने सिंधु जल समझौते का जिक्र करते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आप हमसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हम आपके साथ पानी साझा करते रहें और आप हमारे देश में आतंकवाद फैलाते रहें.

आतंकवाद के साथ व्यापार संभव नहीं

अच्छे पड़ोसी संबंध समझौतों की बुनियाद होते हैं लेकिन अगर दशकों तक आतंकवाद चलता रहा तो ऐसे रिश्तों के फायदे भी नहीं मिल सकते. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के लिए साफ-साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद के साथ व्यापार संभव नहीं है. आतंकवाद, कट्टरवाद और अलगाववाद गंभीर चुनौती हैं. अच्छे पड़ोसी की भावना कहीं गायब है. बेहतर रिश्तों के लिए भरोसा जरूरी है. साथ में सलाह भी दे दी कि आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है.

पाकिस्तान के प्रति रणनीति और सख्त

अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के प्रति अपनी रणनीति को और सख्त कर दिया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इसी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था और सिंधु जल समझौते को स्थगित करने जैसे  कड़े राजनयिक कदम उठाए थे.

इसे भी पढ़ें. नई मुसीबत में फंसे Arvind Kejriwal, दिल्ली सरकार दर्ज कराएगी FIR, जानें क्या है मामला

Latest News

न्यूयॉर्क मेयर के शपथ ग्रहण के बाद भारत में छिड़ी बहस, संतों ने गीता-रामायण पर हाथ रख शपथ की उठाई मांग

Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी द्वारा कुरान पर हाथ रखकर शपथ लेने के बाद भारत में शपथ...

More Articles Like This