भारत-जर्मनी संबंध ‘बहुत स्थिर’..लगातार आगे बढ़ रहे हैं रिश्ते-एस जयशंकर

Delhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत- जर्मनी संबंध ‘बहुत स्थिर’ हैं और आज की अनिश्चित परिस्थितियों में इनकी अहमियत और बढ़ गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को भारत- जर्मनी संबंधों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्ते लगातार गहराई और महत्व में आगे बढ़ रहे हैं.

हमारे कई देशों के साथ रणनीतिक संबंध

जर्मन समकक्ष जोहान वेडफुल के साथ दिल्ली में वार्ता के बाद मीडिया से विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमारे कई देशों के साथ रणनीतिक संबंध हैं और हर रिश्ते को आज की वैश्विक राजनीति के हिसाब से संभालना पड़ता है. जर्मनी न केवल यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा देश है बल्कि वैश्विक समीकरणों में भी हमारे लिए केंद्रीय महत्व रखता है. चाहे आर्थिक हो या राजनीतिक..हर पैमाने पर हमारे संबंध मजबूत हो रहे हैं.

दोनों देशों में शिक्षा और गतिशीलता के क्षेत्र में अच्छी प्रगति

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम दोनों देश जी4 के हिस्से के रूप में संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद में सुधार लाने के लिए भी साथ काम कर रहे हैं. दोनों देशों में शिक्षा और गतिशीलता के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हुई है. उन्होंने बताया कि जर्मनी में सबसे अधिक विदेशी छात्र अब भारत से हैं. साथ ही दोनों देशों ने स्कूल और कॉलेज स्तर पर अल्पकालिक यात्राओं के लिए मुफ्त वीजा देने पर सहमति जताई है, ताकि छात्र आदान- प्रदान को बढ़ावा मिल सके.

भारतीय बच्ची अरिहा शाह के मुद्दे को भी उठाया

विदेश मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने जर्मन समकक्ष के साथ भारतीय बच्ची अरिहा शाह के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा  कि मैंने यह रेखांकित किया कि उसकी सांस्कृतिक पहचान सुनिश्चित होना जरूरी है और वह भारतीय माहौल में बड़ी हो. यह मामला और अधिक देर नहीं खिंचना चाहिए. अरिहा शाह को सितंबर 2021 में जर्मनी के यूथ वेलफेयर ऑफिस की हिरासत में रखा गया था, जब सात महीने की उम्र में उसे एक हादसे में चोट लगी थी. तब से वह पालक देखभाल में है. भारत का लगातार कहना है कि बच्चे को उसकी भाषाईए धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परिवेश में ही पाला जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें. क्या होता है फेरेटिन टेस्ट? क्यों होता है महिलाओं के लिए आवश्यक

Latest News

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025: 23 सितंबर से शुरू होगी धमाकेदार सेल, जानें ऑफर्स और डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival 2025: भारत के ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट में ग्राहकों को लंबे समय से जिस मेगा सेल का...

More Articles Like This

Exit mobile version