लंदन में विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में हुई चूक, खालिस्तान समर्थकों ने की भारत विरोधी नारेबाजी…

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishnakar attacks in london: विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी छह दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड की यात्रा पर हैं. ऐसे में बुधवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की. जिसके बाद वो ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर बात करने के लिए लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस जाने वाले थें. लेकिन उनके वहां पहुचने से पहले ही कुछ खालिस्तान समर्थक वहां मौजूद थे और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. ऐसे में जब जयशंकर चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई.

सामने आया वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति विदेश मंत्री एस जयशंकर की गाड़ी के आगे आकर तिरंगा झंडा फाड़ने लगा. शख्‍स के इस हरकत को देखने के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए. वहीं, दूसरी ओर कुछ खालिस्तान समर्थक अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे. जिसका वीडियों भी सामने आया है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी करते सुने जा सकते हैं.

जयशंकर के इस दौरे का क्‍या है उद्देश्‍य

दरअसल, भारतीय एस जयशंकर की यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंध नए सिरे से स्थापित होंगे. वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जो रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित विविध क्षेत्रों में मजबूत हुई है.

इसे भी पढें:- दक्षिण कोरिया में सैन्य अभ्यास के बीच हादसा, उत्तर कोरिया की सीमा के पास गिरा बम; सात घायल

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version