Saudi Arabia: सऊदी अरब के सबसे बुजुर्ग माने जाने वाले शेख नासिर बिन रद्दान अल राशिद अल वदाई का 142 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. प्राकृतिक कारणों से उनकी मौत हुई है. इनकी 110 साल की उम्र में शादी हुई थी, इन सभी से शेख नासर चर्चा में आ गए. इनके निधन के बाद दुनिया भर के चर्चा का केंद्र बन गया. इससे जुड़ी विषयों सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया गया. शेख नासिर का रियाद में अंतिम संस्कार हुआ.
पिता बनने के बाद दुनियाभर में एक अलग पहचान
इसमें राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की. शेख नासिर ने 110 वर्ष की उम्र में विवाह कर खूब सुर्खियां बटोरीं और शादी के बाद उन्हें एक बेटी हुई. वे पिता बन पाएं. इतनी अधिक उम्र मे विवाह और पिता बनने के बाद दुनियाभर में एक अलग पहचान दी. डॉक्टरों की टीम ने उनकी जीवनशैली को शोधकर्ताओं का एक रिसर्च का केंद्र बन गया. उनकी शारीरिक सेहत, मानसिक सजगता और दिनभर की दिनचर्या का गहन अध्ययन किया.
शरीर की ऊर्जा और तेज याददाश्त खास आकर्षण
उनकी उम्र अधिक होने के बाद भी शरीर की ऊर्जा और तेज याददाश्त खास आकर्षण का केंद्र रहा. सबसे ज्यादा तो सौ साल से अधिक उम्र में पिता बनने की उनकी क्षमता को और भी विशेष ध्यान खींचा है. शेख नासिर का जीवन सऊदी अरब के संस्थापक शासक किंग अब्दुलअजीज बिन अब्दुल रहमान अल सऊद (इब्र सऊद) के दौर से लेकर वर्तमान शासक किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के शासन तक फैला रहा.
बड़े धार्मिक प्रवृत्ति के थे शेख नासिर
शेख नासिर अपने पूरे जीवनकाल में एक सदी से अधिक समय में उन्होंने अपने देश को रेगिस्तानी इलाकों से आधुनिक रूप में बदलते देखा. शेख नासिर बड़े धार्मिक प्रवृत्ति के थे. उनकी धार्मिक आस्था और अनुशासित जीवनशैली के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने पूरे जीवन में 40 बार हज किया. उनके परिवार और निकट के सहयोगियों का मानना है कि उनकी मजबूत आध्यत्मिकता उनकी लंबी उम्र का अहम कारण हो सकता है. शेख के जीवन में खूब सुख-सुविधाएं थी फिर भी वो सादा भोजन अपनाया, नियमित दिनचर्या का पालन किया और अनुशासन व संयम से भरा सादा जीवन जिया.
इसे भी पढ़ें. ‘ममता बनर्जी ने अपराध किया, इस रेड का TMC से कोई…’, I-PAC मामले में कोलकाता HC में ED की दलील

