सऊदी अरब के दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे शहबाज शरीफ, मोहम्मद बिन सलमान के साथ इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा   

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saudi Arabia-pakistan relation: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार को सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वो भारत के साथ हाल ही में हुए संघर्ष को ‘कम कराने’ में सऊदी अरब की रचनात्मक भूमिका के लिए आभार व्यक्त करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान पाकिस्‍तानी पीएम शहबाज शरीफ सउदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे. और उनसे व्यापार और निवेश, मुस्लिम समुदाय के कल्याण और क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा सहित प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.

उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएंगा सउदी

दरअसल, विदेश कार्यालय की ओर से घोषित किए गए एक बयान के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 5 और 6 जून को ईद-उल-अजहा के मौके पर सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा.’’ विदेश कार्यालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री हाल ही में पाकिस्तान-भारत संघर्ष को कम करने में सऊदी नेतृत्व की रचनात्मक भूमिका के लिए आभार भी व्यक्त करेंगे.

इसे भी पढें:-Hajj 2025: चिलचलिाती धूप, 40 डिग्री की भीषण गर्मी…. दुनिया भर से सऊदी अरब पहुंचे 15 लाख से अधिक हज यात्री

Latest News

Aaj Ka Rashifal: सावन सोमवार पर इन 5 राशियों पर बरसेगी महादेव की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 28 July 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version