SCO में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मुंह ताकता रह गया पाकिस्तान

Must Read

SCO Summit : वर्तमान में चीन की यात्रा के दौरान भारत को एक बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हुई है. जानकारी देते हुए बता दें कि सबसे पहले यहां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘‘दोहरे मानदंड’’ अस्वीकार्य हैं.

पीएम मोदी के साथ और भी नेता हुए शामिल

इस दौरान इस मामले को लेकर एससीओ गुट ने तिआनजिन में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन के अंत में एक घोषणापत्र जारी किया. बता दें कि उस पत्र में आतंकवाद से लड़ने के अपने दृढ़ संकल्प को सूचीबद्ध किया गया था. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ विश्‍व के और भी कई नेताओं ने भाग लिया.

घोषणापत्र में सुरक्षा बढ़ाने के उपायों का उल्लेख

गाजा में इजराइल द्वारा किए गए सैन्य हमलों में बड़ी संख्या में एससीओ के सदस्य देशों ने इन हमलों की निंदा की. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उस घोषणापत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा बढ़ाने के उपायों का उल्लेख करने के साथ आतंकवाद से निपटने को एक बड़ी चुनौती बताया गया और कहा गया कि ‘‘सदस्य देश 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं.’’

प्रायोजकों को न्याय के कठघरे में लाना आवश्‍यक

ऐसे में उनका कहना है कि हमलों के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कठघरे में लाना आवश्‍यक है. एससीओ आतंकवाद, अलगाववाद और चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई के दौरान अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए उन्‍होंने कहा कि स्वार्थसिद्धि के उद्देश्य के लिए आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी समूहों का इस्तेमाल करने के प्रयासों की अस्वीकार्यता पर जोर देता है.

सभी रूपों में आतंकवाद की कड़ी निंदा

प्राप्‍त जानकारी क अनुसार घोषणापत्र में कहा गया कि  ‘‘सदस्य देश आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा करते हैं और इस बात जोर देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवादियों की सीमा पार गतिविधियों सहित आतंकवाद का मुकाबला करने का आह्वान करते हैं.’’ ऐसे में इस मामले को लेकर उनका कहना है कि संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकवाद-रोधी रणनीति को पूरी तरह से लागू करे ताकि सभी आतंकवादी समूहों का संयुक्त रूप से मुकाबला किया जा सके.

 

Latest News

संभल में मूसलाधार बारिश बनी काल: नाले में गिरने से सिपाही और मासूम बच्ची की मौत

UP News: यूपी के संभल जिले में लगातार हो रही तेज बारिश एक सिपाही और मासूम बच्ची के लिए...

More Articles Like This