SCO समिट में शामिल होंगे PM मोदी, भारत-चीन के रिश्‍तों में जगी नई उम्‍मीद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SCO Summit: चीन की विदेश मंत्री वांग यी इस समय भारत के दौरे पर है. जहां विदेशमंत्री डा. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात की. नई दिल्‍ली में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई बैठक ने भारत और चीन के बीच रिश्‍तों में एक नई उम्‍मीद जगाई है.

चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जल्द ही चीन का दौरा करेंगे, इसलिए आज की यह बातचीत बेहद खास है.

द्विपक्षीय संबंधों को मिली नई दिशा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि सीमाएं शांत हैं, शांति और सद्भाव कायम रहा है. हमारे द्विपक्षीय संबंध और भी मज़बूत हुए हैं. इस दौरान उन्‍होंने पिछले साल कज़ान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच हुई मुलाकात को भी याद किया. डोभाल ने कहा कि उस बैठक ने द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा दी है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति करने में मदद मिली है.

वांग यी ने डोभाल से मिलकर जाहिर की खुशी

वहीं, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी भारतीय सुरक्षा सलाहकार से मिलकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में भारत और चीन के रिश्‍तों में आए उतार-चढ़ाव किसी भी देश के हित में नहीं थे. इस दौरान उन्‍होंने भी कजान में हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि उस मुलाकात ने सीमा विवाद के उचित समाधान और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए एक दिशा तय की थी.

इसे भी पढें:-रूस के तीन दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मिलेगा नया आयाम

Latest News

कम नींद दबे पांव आपकी सेहत कर रही खराब, ओवरवर्क और फोन का इस्‍तेमाल बना सबसे बड़ा दुश्‍मन

Sleep Problem: आज के समय में दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक इस बात पर सहमत हैं कि नींद की...

More Articles Like This

Exit mobile version