फिलीपींस में कचरे का पहाड़ ढहने से शख्स की मौत, मलबे में दबे 38 लोग

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Scotland collapsed in Philippines: फिलीपींस में गुरुवार की दोपहर सेबू शहर के बिनालिव गांव में एक कचरे का विशाल ढेर अचानक भरभराकर ढह गया, जिससे वहां काम करने वाले कई मजदूर उसके मलबे में दब गए, इस दौरान एक महिला कर्मचारी की मौत की भी खबर है, जबकि 38 लोग लापता बताए जा रहे है.

इस घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों और पुलिस ने बताया कि बचाव दल ने 13 लोगों को जिंदा बचाया है, जबकि अन्‍य लोगों की तलाश की जा रही है. इस घटना से प्रभावित लोगों में लैंडफिल के मजदूर भी शामिल थे, हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि इसमें आसपास के निवासी या अन्य लोग भी इसमें हताहत हुए हैं या नहीं.

इसी बीच, क्षेत्रीय पुलिस निदेशक ब्रिगेडियर जनरल रोडरिक मारानन ने बताया कि बचाए गए लोगों में से एक महिला लैंडफिल कर्मचारी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अचानक ढहा कचरे के ढेर

लैंडफिल में काम करने वाले 31 वर्षीय ऑफिस कर्मचारी जयलॉर्ड एंटिगुआ ने बताया कि कचरे का पहाड़ अचानक ढह गया, जिसने उनके ऑफिस को नष्ट कर दिया, जहां वह मलबे के नीचे से रेंगकर खुद को बाहर निकालने में कामयाब रहे. एंटिगुआ ने बताया कि “मैंने एक रोशनी देखी और जल्दी से उसकी ओर रेंगने लगा क्योंकि मुझे डर था कि और भूस्खलन होंगे. यह दर्दनाक था. मुझे डर था कि यह मेरा अंत है, इसलिए यह मेरा दूसरा जीवन है.”

लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

सेबू के मेयर नेस्टर आर्काइवल और सिविल डिफेंस ऑफिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना के दौरान लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे है. आर्काइवल ने अपने एक पोस्‍ट में कहा कि “सभी रिस्पॉन्स टीमें सेफ्टी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए बाकी लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च और रिकवरी के कामों में पूरी तरह लगी हुई हैं.”

उन्‍होंने कहा कि “सरकार जनता और प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाती है कि ऑपरेशन जारी रहने के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता, जवाबदेही और सहायता सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.”

फिलीपींस में पहले भी हुए हुए हैं हादसे

बता दें कि फिलीपींस के कई शहरों और कस्बों में कचरे से जुड़ी समस्‍याएं आम हो गई है. खासकर गरीब समुदायों के पास के इलाकों में. इस जगहों पर लोग कचरे के ढेर में कबाड़ और बचा हुआ खाना ढूंढते हैं. लंबे समय से लैंडफिल और खुले कूड़े के ढेर सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का कारण रहे हैं. जुलाई 2000 में, मनीला की क्वेजोन सिटी में एक झुग्गी बस्ती में कूड़े के ढेर का एक बड़ा टीला कई दिनों के तूफानी मौसम के बाद ढह गया था इसके बाद उसमें आग भी लग गई थी. इस आपदा में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे और कई लापता हुए थे.

इसे भी पढें:-‘एक जादुई जगह…दिल में बस गया है भारत’, प्रयागराज माघ मेले में इटली से आई महिला ने साझा किया अपना अनुभव

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This