Shehbaz Sharif: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का झूठ कई बार बेनकाब हुआ है, लेकिन इसके बाद भी उसको चैन नहीं आ रहा है. देश में इतनी तबाही मचने के बाद भी पाकिस्तान सरकार ने आतंकी ठिकानों को फिर से बसाने का ऐलान किया है. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवारों को मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
दरअसल, पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त आतंकी ठिकानों फिर से बनाया जाएगा, साथ ही मारे गए आतंकियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को 10 लाख से 20 लाख पाकिस्तानी रुपये देने का भी ऐलान किया गया है.
दुनिया के सामने आई पाकिस्तान की असलियत
पडोसी मुल्क के इस ऐलान से उसकी असलियत पूरी दुनिया के सामने आ गई है कि वह आतंकी संगठनों और आतंकवादियों के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. वहीं, इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया, जिसमें आतंकियों के लिए मुआवजे और उनके ठिकानों को फिर से बनवाने की घोषणा की गई है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, इस दौरान पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें तबाह कर दिया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के टेरेरिस्ट कैंप शामिल हैं.
आतंकियों को 14 करोड़ रूपए देगी पाक सरकार
भारत द्वारा की गई इस जवाबी कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 आतंकी ढेर हुए हैं, ऐसे में पाकिस्तान सरकार उसके परिवार को 14 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर देगी. पीएम शहबाज शरीफ का कहना है कि ये सरकार की जम्मेदारी है कि हमलों में मारे गए लोगों के घर बनवाएं और उनके बच्चों का ख्याल रखा जाए और सरकार ये जिम्मेदारी पूरी करेगी, सरकार सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी.
जवानों की रैंक के हिसाब से मिलेगा मुआवजा
जानकारों के मुताबिक, शहबाज शरीफ जिन लोगों की बात कर रहे हैं, ये सभी आतंकी थे, जो भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचते थे. इसके साथ ही पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय हमलों में पाक आर्मी के 11 जवान मारे गए और 78 घायल हुए, जिन्हें पाक सरकार की ओर से 1 से 1.8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा. ये मुआवजा जवानों की रैंक के हिसाब से उनके परिवारों को दिया जाएगा और उनके रिटायरमेंट की तारीख तक पूरी सैलरी और गुजारा-भत्ता भी दिया जाता रहेगा.
मारे गए जवानों की बेटियों की शादी करेगी पाक सरकार
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि वो हमले में मारे गए जवानों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. साथ ही हर जवान की एक बेटी की शादी के लिए 10 लाख पाकिस्तान रुपये सहायता राशि के तौर पर देगी. वहीं, घायल जवानों के लिए 20 से 50 लाख पाकिस्तानी रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है और यह भी जवानों की रैंक के आधार पर दी जाएगी. जिन जवानों की जान गई है, उनके परिवारों को घर के लिए 1.9 से 4.2 करोड़ रुपये तक दिए जाएंगे.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान के बाद अब चीन के प्रोपेगैंडा पर भारत का प्रहार, ग्लोबल टाइम्स का ‘एक्स’ अकाउंट को किया ब्लॉक