Shehbaz Sharif : एक बार फिर खुद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी बेइज्जती करवा ली है. बता दें कि चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन से इतर शहबाज शरीफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की थी. जानकारी देते हुए बता दें कि स बैठक के दौरान वह असहज स्थिति में फंस गए. ऐसे में देखा गया कि वह अपने कानों में ईयरफोन से लगाने के लिए काफी जूझते दिखाई दिए. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो ईयरफोन से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मौके पर तो व्लादिमीर पुतिन अपने पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ को ईयरफोन लगाने का तरीका भी सिखाने की कोशिश करते दिखे. इस दौरान वीडियो में देखा गया कि इतनी कोशिश करने के बाद भी ईयरफोन बार-बार फिसल रहा है. ऐसे में पुतिन अपना ईयरफोन उठाते हैं और शरीफ की ओर इशारा करते हुए बताते हैं कि इसे सही तरीके से कैसे पहना जाए.
इसके पहले भी हो चुकी ये घटना
जानकारी देते हुए बता दें कि शहबाज शरीफ के साथ ऐसा पहली बार नही हुआ है. इसके पहले साल 2022 में भी इसी प्रकार शहबाज शरीफ ईयरफोन लगाने में जूझते हुए दिखाई दिए थे. बता दें कि उस समय में उनके सामने पुतिन ही बैठे थे. उस समय दोनों नेताओं ने उज़्बेकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में बैठक की थी.
इस मामले को लेकर ट्रोल हुए शहबाज
चीन में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन के दौरान शहबाज शरीफ, व्लादिमीर पुतिन के साथ हाथ मिलाने में हुई असहजता को लेकर ट्रोल हो गए थे. इस दौरान एक वीडियो में देखा गया था कि शहबाज शरीफ पुतिन से हाथ मिलाने के लिए जल्दी से उनकी ओर बढ़े, जबकि पुतिन शी जिनपिंग के साथ-साथ चल रहे थे. उनके इस पल का सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक उड़ाया.
इसे भी पढ़ें :- Bijnor: नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस