Bijnor: बिजनौर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां किसी कारणवश एक नायब तहसीलदार ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. तहसीलदार ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुटी हैं.
सरकारी आवास में राजकुमार ने खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 11 बजे बिजनौर सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने अपने सरकारी आवास के कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज तहसील परिसर में अफर-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी
लोग दौड़कर सरकारी आवास में पहुंचे, लेकिन दरवाजा बंद था. लोगों ने दरवाजा तोड़कर तत्काल घायल राजकुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोपहर 1.30 बजे उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही डीएम जसजीत कौर, एसपी और भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरु की.
पुलिस ने रिवाल्वर को लिया कब्जे में
पुलिस ने मौके से नायब तहसीलदार की लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया. प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी जांच-पड़ताल में जुटे हैं. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों को खंगालने में जुटी हैं.