Bangladesh: नहीं थम रही शेख हसीना की मुश्किलें, पूर्व PM पर इस मामले में हुआ मुकदमा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें बढ़ गईं है. अब पूर्व प्रधानमंत्री को एक और मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा.शेख हसीना के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध मामले में आरोप तय कर दिए गए हैं. यह खबर बांग्लादेश की स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आ रही है.

मानवता के खिलाफ अपराध मामले में तय हुए आरोप

जानकारी के अनुसार, शेख हसीना पर ढाका की एक अदालत में मानवता के खिलाफ अपराध सहित 5 मामलों में औपचारिक चार्जशीट दायर की गई है. जुलाई–अगस्त 2024 में हुई हिंसा के दौरान लगभग 1,400 नागरिक की मौत के लिए इसमें पूर्व पीएम शेख हसीना को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस हिंसा में मरने वाले अधिकतर छात्र थे.

हसीना के साथ दो और आरोपी

ट्रिब्यूनल ने पूर्व पीएम शेख हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. इन तीनों पर पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों को दबाने के आरोप हैं, उन्हें मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में आरोपी बनाया गया है.

हालांकि, पूर्व पीएम शेख हसीना और असदुज्जमां खान सुनवाई के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, अब्दुल्ला अल मामून जेल में बंद हैं और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. बांग्लादेश में सरकार गिरने के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना भारत आ गई थीं.

ये भी पढ़ें :- Canada: कनाडा में हवा में टकराए दो विमान, हादसे में भारतीय छात्र पायलट सहित दो की मौत

 

More Articles Like This

Exit mobile version