पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, हुए इमोशनल, बोले-‘ दोस्तों अलविदा..!’

Islamabad: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से संन्यास लेंगे. ऐतिहासिक PSL के 11वें सीजन से पहले मलिक ने यह ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की जानकारी शेयर की. शोएब मलिक के संन्यास के साथ ही PSL में एक सुनहरे अध्याय का अंत हो गया. शोएब मलिक ने PSL में बिताए अपने एक दशक के सफर को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी.

हर दोस्ती को हमेशा संजोकर रखूंगा

शोएब ने लिखा PSL में खिलाड़ी के रूप में बिताए अपने 10 सालों के दौरान मैदान के अंदर और बाहर बनाए गए हर पल और हर दोस्ती को हमेशा संजोकर रखूंगा. अब इसे अलविदा कहने का वक्त आ गया है. हालांकि क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करने का उनका जुनून और जज्बा हमेशा बना रहेगा. धन्यवाद PSL. शोएब मलिक PSL की शुरुआत से ही टूर्नामेंट का अहम चेहरा रहे हैं.

बेहद शानदार रहा है PSL में शोएब का रिकॉर्ड

अपने करियर के दौरान उन्होंने कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स, पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स जैसी चार अलग-अलग फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने PSL 10 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला. PSL में शोएब मलिक का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वह लीग के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मलिक

मलिक ने 92 मैचों में 33.09 की औसत से 2350 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखाते हुए 17 विकेट भी अपने नाम किए. कुल मिलाकर शोएब मलिक T20 क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 13571 रन, 83 अर्धशतक और 127.24 का स्ट्राइक रेट दर्ज है. शोएब मलिक पाकिस्तान की 2009 ICC T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे थे.

पाकिस्तान के लिए खेले 446 मैच

अपने करियर के दौरान उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी तीनों फॉर्मेट में की. साल 1999 में ODI डेब्यू करने वाले शोएब ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए 446 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 शतकों और 61 अर्धशतकों की मदद से 11867 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में 218 विकेट झटके.

इसे भी पढ़ें. Shinzo Abe Murder Case: गोली मारकर पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या करने वाले अपराधी को उम्रकैद

Latest News

गाजीपुर में जयगुरुदेव संत पंकज जी महाराज का सत्संग, नशा त्याग और शाकाहार का दिया संदेश

शादियाबाद/जखनिया (गाजीपुर)। नषा त्याग शाकाहार अपनायें. मां बहनों की लाज बचायें.., मानव जीवन है अनमोल, सद्गुरु मिले भेद दें...

More Articles Like This

Exit mobile version