स्‍पेसएक्‍स ‘स्टारशिप’ रॉकेट का प्रक्षेपण फिर असफल, लगातार 2 विस्फोटों के बाद टूटकर बिखरा यान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SpaceX Starship rocket: अमेरिका की निजी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने मंगलवार की शाम फिर से ‘स्टारशिप’ का प्रक्षेपण किया, लेकिन एक के बाद एक लगातार 2 विस्फोटों के बाद यह नियंत्रण से बाहर हो गया और टूटकर बिखर गया. दरअसल, इस प्रयोग के बाद कई नकली उपग्रहो को छोड़ने की तैयारी थी, लेकिन यान का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुल सका और परीक्षण विफल हो गया.

हिंद महासागर में जा गिरा अंतरिक्ष यान

बता दें कि टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर ‘स्पेसएक्स’ के प्रक्षेपण स्थल ‘स्टारबेस’ से 123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी नौवीं ‘प्रायोगिक’ उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद अनियत्रित होने के बाद यान हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया. वहीं, बाद में ‘स्पेसएक्स’ ने पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान टूटकर फट गया. दरअसल, कंपनी ने अपने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि टीम डेटा की समीक्षा करना जारी रखेगी और अगले परीक्षण की दिशा में काम करेंगी.

एलन मस्क ने आगे प्रक्षेपण का किया वादा

इसके अलावा, ‘स्पेसएक्स’ के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि पिछली 2 बार की विफलताओं से सीख लेते हुए इस बार के परीक्षण में बड़ा सुधार किया गया था. उन्‍होंने कहा कि पूर्व के परीक्षण में ‘स्टारशिप’ के यान का मलबा अटलांटिक के ऊपर जलकर नष्ट हो गया था. वहीं, इस विफलता के बाद भी मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का वादा किया.

बूस्टर से टूटा संपर्क

जानकारी के मुताबिक, मस्क की ‘स्टारशिप’ चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी. ऐसे में ‘स्पेसएक्स’ के फ्लाइट कमेंटेटर डैन ह्यूट ने बताया कि इस प्रक्षेपण के दौरान एक समय पर बूस्टर से संपर्क टूट गया और यान टुकड़ों में टूटकर मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा, जबकि अंतरिक्ष यान हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा था. इसके बाद संभवत: ईंधन रिसाव के कारण अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया.

इसे भी पढें:-अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाडा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

More Articles Like This

Exit mobile version