सीमा हैदर की प्रेम कहानी के बाद मेहविश-रहमान की लवस्टोरी ने बटोरी सुर्खियां, प्यार पार किया बॉर्डर

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mehwish-Rehman Love Story: सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी तो सभी को पता है. ठीक वैसा ही मामला एक बार फिर से राजस्थान के आया है. ये कहानी राजस्थान के चूरू के रहने वाले रहमान और पाकिस्तान की मेहविश की है. दोनों की प्रेम कहानी ने एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर को पार किया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं…

जानिए मामला

दरअसल, मेहविश (25) पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं उन्होंने राजस्थान के चूरू जिले के पिथिसर गांव निवासी रहमान (30) से विधिवत निकाह करने का फैसला लिया और इस बंधन में बंध गई. जानकारी के अनुसार दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. मेहविश अपने दोनों बच्चों को छोड़कर विधिवत रूप से बाघा बॉर्डर से भारत आई है. सीमा हैदर जहां चोरी से पाकिस्तान से भारत आईं थी तो वहीं मेहविश अपने दोनों बच्चों को पाकिस्तान में छोड़कर भारत आई हैं.

एक ही धर्म के हैं दोनों

मेहविश और रहमान एक ही धर्म से ताल्लुक रखते हैं. बता दें कि मेहविश ने अपने पति को तलाक दिया इसके बाद उन्होंने रहमान के साथ रहने का फैसला किया. रहमान भी अपने पत्नी से अलग हो चुका है. मेहविश और रहमान दोनें के दो-दो बच्चे हैं.

पाकिस्तान से राजस्थान के रहमान की दुल्हन बनकर आई मेहविश पिछले काफी समय से ब्यूटी पार्लर में काम करती रही हैं. साल 2006 में पाकिस्तान के बादामी बाग के खुर्रम शहजाद से निकाह करने वाली मेहविश का अपने पति के साथ तलाक हो गया था. साल 2018 में मेहविश का तलाक हुआ था. मेहविश का एक बेटा है 12 साल का और दूसरा 7 का.

द प्रिंटलाइंस-

यह भी पढ़ें: ‘मुझे अंडरडॉग समझा जा रहा लेकिन…, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दिया बड़ा बयान

Latest News

22 September 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

22 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This