Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस समेत कई अरब नेताओं ने उनसे अपनी ताकत और प्रभाव का इस्तेमाल करके सूडान में चल रही हिंसा को तुरंत रोकने की गुजारिश की है. ट्रंप ने कहा कि सूडान में भयानक अत्याचार हो रहे हैं. एक समय महान सभ्यता माने जाने वाला यह देश अब दुनिया का सबसे हिंसक स्थान बन चुका है और सबसे बड़ा मानवीय संकट पैदा हो गया है.
भोजन, डॉक्टर और हर जरूरी चीज की भारी कमी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि वहां भोजन, डॉक्टर और हर जरूरी चीज की भारी कमी है. सऊदी क्राउन प्रिंस हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं. ट्रंप ने कहा कि सूडान की यह महान सभ्यता और संस्कृति बिगड़ गई है लेकिन क्षेत्र के देशों के सहयोग से इसे फिर से ठीक किया जा सकता है. ट्रंप ने वादा किया कि अमेरिका सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मिस्र और अन्य मध्य पूर्वी सहयोगियों के साथ मिलकर सूडान में अत्याचार खत्म करने और देश को स्थिर करने का काम करेगा.
हम इन अत्याचारों को खत्म करने के लिए करेंगे काम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि हम इन अत्याचारों को खत्म करने के लिए काम करेंगे. साथ ही सूडान को स्थिर करेंगे. इस मामले में ध्यान देने के लिए धन्यवाद. भगवान दुनिया को आशीर्वाद दे! इससे पहले सूडान की रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने अमेरिका की अगुवाई वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. दो साल से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध के बाद RSF ने अमेरिका, सऊदी अरब, मिस्र और UAE के बने ‘क्वाड’ मध्यस्थ समूह के मानवीय युद्धविराम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
युद्धविराम के लिए प्रयास जारी
RSF ने बयान में कहा कि वह युद्ध के विनाशकारी मानवीय परिणामों को कम करने और आम नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस युद्धविराम को स्वीकार करती है. अमेरिका के वरिष्ठ सलाहकार मसाद बूलोस ने बताया कि युद्धविराम के लिए प्रयास जारी हैं और दोनों पक्षों ने सिद्धांत रूप में सहमति दे दी है. अल जजीरा के अनुसार युद्ध के दौरान दोनों पक्षों पर युद्ध अपराध के गंभीर आरोप लगे हैं.
460 से ज्यादा मरीजों और मेडिकल स्टाफ की दर्दनाक हत्या
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि एक पूर्व बच्चों के अस्पताल पर कब्जे के दौरान 460 से ज्यादा मरीजों और मेडिकल स्टाफ की दर्दनाक हत्या हुई. सितंबर में संयूक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट में दोनों पक्षों RSF और सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) पर गैर-न्यायिक हत्याएं, नागरिकों पर बड़े हमले, यातना और खासकर यौन हिंसा के भारी सबूत मिले हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यौन हिंसा मुख्य रूप से RSF और SAF के सदस्यों ने की है.
इसे भी पढ़ें. Nitish Kumar Oath: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली सीएम पद की शपथ, मंच पर पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद