सूडान में हैजा का कहर, महज एक हफ्ते में 170 से ज्‍यादा लोगों की मौत, 2,500 से अधिक बीमार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

 Sudan: सूडान में इस समय हैजा का कहर जारी है. इस संक्रमण के चपेट में आने से महज एक हफ्ते से भी कम समय में 172 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2,500 से अधिक लोग बीमार पाए गए. इसकी पुष्टि अधिकारियों द्वारा मंगलवार को की गई.

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, देश में हैजा के सबसे अधिक मामले राजधानी खार्तूम और उससे सटे शहर ओमडुरमैन में सामने आए हैं. इसके अलावा, उत्तरी कोर्डोफन, सेन्नार, गजीरा, वाइट नील और नील नदी प्रांतों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

एक हफ्ते में दो हजार लोगों का इलाज

वहीं, ‘डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ (एमएसएफ) की सूडान समन्वयक जॉयस बेक्कर ने बताया के मई के मध्‍य से संक्रमण के मामलो में तेजी आई है. सिर्फ पिछले एक हफ्ते ही एमएसएफ की टीमों ने 2,000 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज किया. उन्होंने बताया कि ओमडुरमैन के एमएसएफ केंद्रों में मरीजों की भारी भीड़ है और “स्थिति बेहद चिंताजनक” है. ऐसे में कई मरीज ऐसे भी है जो देर से पहुंच रहे है, जिन्‍हें बचाना मुश्किल हो रहा है.

कुछ ही घंटो में जानलेवा हो सकता है…

इसके अलावा, सूडान के स्वास्थ्य मंत्री हैथम इब्राहिम ने भी मामले को गंभीरता से लिया है, उन्‍होंने कहा कि खार्तूम क्षेत्र में पिछले चार हफ्तों से हर सप्ताह 600-700 नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हैजा एक अत्यंत संक्रामक जलजनित रोग है, जो गंभीर दस्त और निर्जलीकरण का कारण बनता है और समय पर इलाज न होने पर कुछ ही घंटों में जानलेवा साबित हो सकता है.

इसे भी पढें:-‘मुझे गोली मार दो और बंगभवन में दफन…’, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्‍तीफा को लेकर बड़ा खुलासा

More Articles Like This

Exit mobile version