Sydney: सिडनी के उत्तरी समुद्र तट इलाकों में शनिवार रात से शुरू हुई भारी बारिश, तूफान से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. राज्य आपातकालीन सेवा (SES) ने उत्तरी बीच के कई हिस्सों में निवासियों को घर छोड़ने का आदेश दिया है. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. तेजी से बढ़ते बाढ़ के पानी ने कई संपत्तियों को प्रभावित किया.
बाढ़ में फंसे 25 लोगों को बचाया
सिडनी के उत्तरी समुद्र तट में नराबीन लैगून इलाके के निवासियों को (जो सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से लगभग 19 किमी उत्तर में है) शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे से जगह खाली करने के लिए कहा गया था. SES ने रविवार सुबह कहा कि अधिकारियों ने न्यू साउथ वेल्स में बाढ़ में फंसे 25 लोगों को बचाया. ज्यादातर बचाव कार्य सिडनी में चला.
भूस्खलन से तीन संपत्तियों को पहुंचा नुकसान
उत्तरी समुद्र तट (नॉर्दर्न बीचेस) पर एक अलग-थलग जगह ग्रेट मैकरेल बीच पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन से तीन संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. नॉर्दर्न बीचेस के टेरी हिल में मौसम विज्ञान ब्यूरो के मौसम विभाग ने रविवार को सुबह 9 बजे (स्थानीय समय के अनुसार) तक 24 घंटों में 179.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जो पूरे दिसंबर में दर्ज की गई 46.6 मिलीमीटर से कहीं ज्यादा है.
सिडनी के दक्षिण में एक महिला की मौत
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रविवार को सिडनी के उत्तर में भारी बारिश जारी रहेगी. शनिवार को ही सिडनी के दक्षिण में एक महिला की मौत हो गई थी, जब उसकी कार पर एक पेड़ गिर गया. तेज हवाओं और भारी बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर काफी असर डाला है. शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से कुछ देर पहले सेंट्रल सिडनी से लगभग 90 किमी दक्षिण में एक पेड़ की डाल गाड़ी पर गिरने की रिपोर्ट मिलने पर इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया.
भारी बारिश जारी रहने की संभावना
ड्राइव कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर बैठे एक पुरुष यात्री को मामूली चोट आई. पीछे की सीट पर बैठे दो यात्रियों को कोई चोट नहीं आई. इमरजेंसी सर्विस के सुपरिटेंडेंट मैट किर्बी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया कि रविवार तक खराब मौसम में कोई सुधार नहीं होगा. सिडनी और उत्तर और दक्षिण के पड़ोसी क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें. ‘कांग्रेस ने असम को हिंसा के आग में धकेला’, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

