‘देश को बांटना चाहते हैं आतंकी’, सिडनी हमले पर बोले अल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया ने पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

Must Read

Sydney: सिडनी में आतंकी हमला पर ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि आतंकवादी देश को बांटना चाहते हैं लेकिन यह समय एकजुट रहने का है. उन्होंने ऐसे प्रदर्शनों की भी आलोचना की जो नफरत और विभाजन फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. अल्बनीज ने सोशल मीडिया मंच X पर संदेश साझा किया. अल्बनीज ने रविवार को देश की खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की व्यापक समीक्षा कराने की भी घोषणा की.

15 निर्दोष लोगों की चली गई थी जान

यह फैसला सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 15 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. अल्बनीज ने कहा कि यह समीक्षा इस बात का बारीकी से आकलन करेगी कि एजेंसियों के पास क्या अधिकार हैं? उनका संगठन कैसा है? वे कैसे काम करती हैं और आपस में सूचनाएं कैसे साझा करती हैं? इसका उद्देश्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा को और मजबूत करना है.

ऑस्ट्रेलिया का सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी

यह समीक्षा उस सामूहिक गोलीबारी के एक सप्ताह बाद शुरू की जा रही है, जो यहूदी पर्व हनुक्का के पहले दिन आयोजित एक कार्यक्रम को निशाना बनाकर की गई थी. इस हमले में भी 15 लोगों की मौत हुई थी. अधिकारियों के अनुसार यह हमला 1996 के बाद ऑस्ट्रेलिया का सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी वाला हमला था और यह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित था.

हमारे यहूदी समुदाय के लिए दर्द गहरा

अल्बनीज ने आगे घोषणा की कि दिन में बाद में शाम 6.47 बजे राष्ट्र हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखेगा और मोमबत्तियां जलाएगा. अल्बनीज ने कहा कि हमारे यहूदी समुदाय के लिए दर्द गहरा है. पूरे देश के लोगों के लिए सदमा अभी भी गहरा है. मैं सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों से आग्रह करता हूं कि वे हमारे साथ खोए हुए जीवन के सम्मान में और शोक संतप्त परिवारों के समर्थन में रुकें. साथ मिलकर हम हर रूप में यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ लड़ेंगे.

नवीन अकरम को हिरासत में लिया

अधिकारियों के मुताबिक दो आरोपियों में से एक को मौके पर ही पुलिस ने मार गिराया. दूसरे आरोपी 24 वर्षीय नवीन अकरम को हिरासत में लिया गया है और उस पर 59 आरोप लगाए गए हैं, जिनमें हत्या के 15 मामले और एक आतंकवादी कृत्य करने से संबंधित एक मामला शामिल है.

इसे भी पढ़ें. चिकित्सक विज्ञान क्षेत्र में चीन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अब एक कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच

 

Latest News

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने BNP नेता के घर में लगाई आग, 7 साल की बच्ची की जलकर मौत, दो बेटियां गंभीर

Dhaka: बांग्लादेश में हालात एक बार फिर बिगड़ गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) से जुड़े नेता...

More Articles Like This