सीरिया में ISIS ने की 2 अमेरिकी सैनिकों समेत तीन की गोली मारकर हत्‍या, ट्रंप ने जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria attack on America: सीरिया में राष्ट्रपति बशर असद के पतन के बाद से वहां के हालातों में अस्थिरता बनी हुई है. इसी बीच शनिवार को सीरिया के मध्य क्षेत्र पलमायरा में एक अमेरिकी-सिरियाई सुरक्षा गश्ती दल पर इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक अकेले बंदूकधारी ने घात लगाकर हमला किया है. इस हमले में 2 अमेरिकी सैनिक और 1 अमेरिकी नागरिक (ट्रांसलेटर) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

मृतक सैनिकों की पहचान गुप्त

बता दें कि सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर यह हमला राष्ट्रपति बशर असद के पतन के एक साल बाद पहला ऐसा हमला है, जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ है. अमेरिका के केंद्रीय कमान ने कहा कि मृतकों के परिवारों के प्रति सम्मान और रक्षा विभाग की नीति के अनुसार, सैनिकों की पहचान उनके परिजनों को सूचित किए जाने के 24 घंटे बाद तक गुप्त रखी जाएगी.

बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई होगी- ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि ‘हम सीरिया में 3 महान अमेरिकी देशभक्तों की मौत पर दुख जताते हैं, 2 सैनिक और एक नागरिक इंटरप्रेटर है. इसी तरह, हम 3 घायल सैनिकों के लिए प्रार्थना करते हैं, जिनके बारे में अभी-अभी पुष्टि हुई है कि वे ठीक हैं. उन्‍होंने कहा कि यह अमेरिका पर सीरिया द्वारा ISIS का हमला था. सीरिया के एक बहुत खतरनाक हिस्से में जो पूरी तरह से उनके कंट्रोल में नहीं है. सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा इस हमले से बहुत गुस्से में और परेशान हैं. बहुत गंभीर जवाबी कार्रवाई होगी.’

अमेरिका पीछा करेगा और बेरहमी से मार डालेगा- रक्षा सचिव

इसके अलावा, अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि ‘यह जान लें यदि आप दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं, तो आप अपने संक्षिप्त चिंता भरे जीवन का शेष भाग यह जानते हुए बिताएंगे कि अमेरिका आपका पीछा करेगा, आपको ढूंढ निकालेगा और बेरहमी से मार डालेगा.’

मीडिया के मुताबिक, यह गोलीबारी ऐतिहासिक पल्मायरा के पास हुई है. जिसने पहले कहा था कि सीरियाई सुरक्षा बल के दो सदस्य और कई अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से इराक और जॉर्डन की सीमा के पास स्थित अल-तनफ छावनी में ले जाया गया. सना ने बताया कि हमलावर मारा गया, लेकिन उसने आगे कोई जानकारी नहीं दी.

इसे भी पढें:-सूडान में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के लॉजिस्टिक्स बेस पर ड्रोन हमला, छह शांति सैनिकों की मौत

Latest News

29 January 2026 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This