अहमदाबाद में सीरियाई गैंग का पर्दाफाश, गाज़ा के पीड़ित बनकर मस्जिदों से पैसे वसूलने वाले आए थे भारत

Syrian gang busted : अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गाज़ा के पीड़ित नागरिक बनकर मस्जिदों से पैसे वसूलने वाले सीरियाई गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अली मेघात अलज़हर नाम के एक सीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है, बता दें कि ये नागरिक टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आया था. इस दौरान पुलिस के पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि इन पैसों का इस्तेमाल विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिए करता था. जानकारी देते हुए बता दें कि पुलिस कार्रवाई के बाद उसके तीन साथी भूमिगत हो गए हैं.

हिरासत में लेकर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इनकी गतिविधियां देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं. कानूनी तौर पर ये वीज़ा नियमों का उल्लंघन करते हैं और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. इसके साथ ही इक्‍ट्ठा किए गए पैसों का उपयोग किस उद्देश्‍य से किया जा रहा है पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस मामले की जांच राज्य और केंद्र की एजेंसियां कर रही हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि अली को हिरासत में लेकर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है.

क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त जानकारी

क्राइम ब्रांच अहमदाबाद को इस बात की जानकारी मिली थी कि गाज़ा देश का एक गिरोह बड़े पैमाने पर सभी मस्जिदों में जाकर स्वयं को गाज़ा का पीड़ित नागरिक बताकर बड़े पैमाने पर चंदा एकत्र कर रहा है. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच अहमदाबाद द्वारा खोजबीन की गई तो अली मेधात अलज़हर नाम का एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों के साथ पाया गया. उसे पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अली मेधात अलज़हर बताया और अपना निजी आवास दमास, अल-मलीहा, सीरिया बताया. वर्तमान में उसने अहमदाबाद में ठहरने की जानकारी दी.

टूरिस्ट वीज़ा पर आया भारत

काफी पूछताछ के बाद पता चला कि यह व्यक्ति टूरिस्ट वीज़ा पर भारत आया है और देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में घूम चुका है. बता दें कि वह स्‍वयं को गाजा का नागरिक बताकर अलग-अलग मस्जिदों में जाकर चंदा एकत्र कर रहा था. पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने अरबी भाषा ही जानने का नाटक किया. बता दें कि उसके शरीर के सीने के हिस्से पर चोट के निशान पाए गए, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये निशान युद्ध में लगे थे. उसने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि उसके जैसे और भी कई लोग भारत में मौजूद हैं.

गाजा नागरिकों के नाम

1- ज़कारिया स/o हैथम अलज़हर, निवासी – दमास, अल-मलीहा, सीरिया
2. अहमद ओहेद अहबश, निवासी – दमाकस, सीरिया
3. यूसुफ खालिद अलज़हर, निवासी – दमाकस, सीरिया

वीज़ा नियमों का उल्लंघन करने पर विधिक कार्रवाई

बता दें कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है. जांच के मुताबिक, पता चला कि इस व्यक्ति ने वीज़ा नियमों का उल्लंघन किया है और उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उसके और उसके साथियों के पासपोर्ट की सत्यता की भी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ये व्यक्ति भारत के विभिन्न शहरों की मस्जिदों में घूमकर जो चंदा एकत्र करते हैं, उसका आगे क्या उपयोग किया जाता है, इसकी जांच भी जारी है.

इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के बाद कनाडा का बड़ा ऐलान, कहा- ‘अमेरिकी सामानों से हटेगा…’

Latest News

राँची में अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 का हुआ आयोजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री अशोक भगत

राँची। गणपत राय इंडोर स्टेडियम, राँची में अंडर-23 सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीको एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025...

More Articles Like This

Exit mobile version