अमेरिका के सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में भीषण धमाका, कई लोगों के मौत की आशंका

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tennessee explosion: अमेरिका के टेनेसी में शुक्रवार की सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई लोग लापता भी बताए जा रहे है. यह धमाका ग्रामीण इलाके में बने सैन्य विस्फोटक निर्माण संयंत्र में हुआ. इस विस्‍फोट को लेकर अधिकारियों और निवासियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाका होते ही मीलों दूर स्थित घर हिल गए और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को घटनास्थल पर बुलाना पड़ा.

हिकमैन काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, यह विस्फोट नैशविले से लगभग 97 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट शहर के पास एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स में हुआ. एजेंसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का अनुरोध किया, जिससे राहत और बचाव दल अपना काम कर सकें.

धमाकों के कारण अंदर नहीं जा पाई रेस्क्यू टीम

हिकमैन काउंटी के एडवांस्ड ईएमटी डेविड स्टीवर्ट ने बताया कि आपातकालीन प्रतिक्रिया दल अभी तक अंदर नहीं जा सके हैं, क्योंकि अभी भी विस्फोट जारी हैं. ऐसे में इस बात की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हादसे में कुल कितने लोग हताहत हुए है या कितने लोग लापता हुए है. हालांकि, बाद में कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्‍फोट में कई लोग मारे गए हैं और कई अन्य लापता हैं.

कई मील दूर तक घर हिले

वहीं, इस हादसे का सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें जलता हुआ मलबा दिखाई दे रहा है और हवा में धुआं उठ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल पर बिखरे मलबे और पार्किंग में क्षतिग्रस्त वाहनों की तस्वीरें प्रसारित कीं. उसे इलाके के लोगों से फोन आए जिन्होंने एक बड़ा धमाका महसूस किया. घटना स्‍थल से कुछ दूर मौजूद स्‍थानिय निवासी ने बताया कि उन्होंने अपने घरों को हिलते हुए महसूस किया और कुछ लोगों ने अपने घरों के कैमरों में विस्फोट की तेज आवाज को कैद भी किया.

इसे भी पढें:-सीनियर IPS की आत्महत्या मामले की जांच अब SIT करेगी, IG की अध्यक्षता में बनी छह सदस्यीय कमेटी

Latest News

एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की इंटरनेशनल क्रिकेट से होगी छुट्टी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में घोर बेइज्‍जत होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन...

More Articles Like This