रूस और अजरबैजान के बीच बढ़ा तनाव, राष्ट्रपति पुतिन का दफ्तर एक्टिव

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Azerbaijan-Russia Relations: अजरबैजान की राजधानी और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. सोमवार को क्रेमलिन ने कहा कि वह अजरबैजान की ओर से रूसी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कैंसिल करने के फैसले से सहमत नहीं है. अजरबैजान का कहना है कि ऐसा फैसला उसने रूस में गंभीर अपराधों के संदिग्ध जातीय अजरबैजानियों की गिरफ्तारी के जवाब में लिया है.

छह लोग हिरासत में

रूसी औद्योगिक शहर येकातेरिनबर्ग में जांचकर्ताओं ने पिछले हफ्ते लगातार हत्याओं समेत ऐतिहासिक अनसुलझे अपराधों के संबंध में कई छापे मारे थे. उन्होंने कहा कि छह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से सभी के पास रूसी पासपोर्ट थे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि दो संदिग्धों की मौत हो गई है. इसके बाद से अजरबैजान में रूस के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है.

जांचकर्ताओं ने एक बयान में कहा कि एक संदिग्ध की हाट अटैक से जान चली गई है. दूसरे की मौत का कारण पता नहीं चला है, इसका मैडिकल रिपोर्ट से पता चलेगा. अजरबैजान ने रूसी पुलिस पर ‘जातीय आधार पर’ न्यायेतर हत्याएं करने का आरोप लगाया है. वहीं मास्‍को ने अजरबैजान के इस आरोप को खारिज कर दिया है.

अजरबैजान ने दिया रूस

इन गिरफ्तारियों और छापेमारी के बाद अजरबैजान में पुलिस ने बताया कि वे रूसी राज्य मीडिया एजेंसी रोसिया सेगोदन्या के स्थानीय सहयोगी स्पुतनिक अजरबैजान के कार्यालय पर छापेमारी कर रहे हैं. रूस के प्रभारी डी’एफ़ेयर को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और अजरबैजान की संसद ने मास्को में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने से इनकार कर दिया. इस वार्ता में रूसी उप प्रधानमंत्री को शामिल होना था.

रूस के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए कैंसिल

अजरबैजान के सांस्कृतिक मंत्रालय ने कहा कि वह रूसी राज्य और निजी संगठनों की और से किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कैंसिल कर रहा है. संस्कृति मंत्रालय के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि हमें ऐसे निर्णयों पर ईमानदारी से खेद है.

घटनाओं के कारणों और प्रकृति को स्पष्ट करने के लिए काम करना जारी रखना अहम है, जो अज़रबैजानी पक्ष की राय में, ऐसे कदमों का कारण बने हैं. पेसकोव ने मीडिया से कहा कि “हम मानते हैं कि (येकातेरिनबर्ग में) जो कुछ भी हो रहा है वह कानून प्रवर्तन एजेंसियों के काम से संबंधित है और यह ऐसी प्रतिक्रिया का वजह नहीं हो सकता है और न ही होना चाहिए.”

ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगने वाले अहम बॉर्डर को किया बंद, इस वजह से लिया फैसला

 

 

Latest News

17 August 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version