ट्रंप का टैरिफ कार्ड, तो जिनपिंग का टिकटॉक…चीन ने अमेरिका को दिया मुहतोड़ जवाब

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

TikTok Sale: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ओर जहां दुनियाभर में व्यापक टैरिफ की घोषणा की है. वहीं, दूसरी ओर चीन ने टिकटॉक के जरिए अमेरिका को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, चीन ने टिकटॉक के स्वामित्व को लेकर अमेरिका के साथ एक समझौते को रोक दिया.

हालांकि ट्रंप ने कहा है कि वो टिकटॉक को अमेरिका में 75 दिनों तक चालू रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिससे की उनके प्रशासन को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को अमेरिकी स्वामित्व में लाने के लिए एक समझौते पर मध्यस्थता करने के लिए और समय मिल सके.

चीन ने पलटी बाजी

बता दें कि चीन की ओर से यह घोषणा तक की गई, जब जब व्हाइट हाउस के अधिकारियों को लग रहा था कि वे टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में स्थित एक नई कंपनी में बदलने के सौदे के करीब पहुंच रहे हैं, जिसका स्वामित्व और संचालन मुख्य रूप से अमेरिकी मालिकों के पास होगा, जबकि चीन की बाइटडांस इस एप्लिकेशन के संचालन में अल्पमत की स्थिति बनाए रखेगी. लेकिन चीन ने पूरी बाजी ही पलट दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने इस सौदे पर तब तक के लिए रोक लगाया है, जब तक कि व्यापार और टैरिफ दरों के बारे में बातचीत नहीं हो जाती.

इसे भी पढें:-‘टैरिफ की कठपुतली ट्रंप…’ अमेरिकी राष्ट्रपति और मस्क के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग,महात्मा गांधी का दिया उदाहरण

 

Latest News

काशी को सोलर सिटी बनाने में मददगार साबित होगी “3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन”

Varanasi: योगी सरकार की "3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन" काशी को सोलर सिटी बनाने में  काफी मददगार साबित होगी।...

More Articles Like This

Exit mobile version