TIME100 Philanthropy 2025: टाइम मैगजीन ने पहली बार TIME100 Philanthropy 2025 की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के टॉप 100 परोपकारियों के नाम शामिल है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी शामिल किया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को टाइटन्स कैटेगरी में शामिल किया गया है.
बता दें कि इस लिस्ट में दुनिया भर के उन 100 प्रभावशाली लोगों और संगठनों को शामिल किया गया है, जो समाज के लिए बड़े पैमाने पर परोपकारी कार्य कर रहे हैं. वहीं, अब इस मामले में भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी भी आगे निकल आए हैं.
अंबानी ने हासिल की वैश्विक पहचान
रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस की दुनिया में अपना दबदबा बना चुके मुकेश अंबानी और नीता अंबानी परोपकारी के क्षेत्र में भी अब वैश्विक पहचान हासिल कर कर लिए हैं. टाइम 100 परोपकार सूची 2025 में अंबानी दंपत्ति ने 92.5 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अपनी जगह बनाई है. वहीं, इस लिस्ट में वॉरेन बफेट से लेकर अजीम प्रेमजी जैसे दिग्गज नाम भी शमिल हैं.
अंबानी दपत्ति ने दान में दिए इतने रूपये
दरअसल, मुकेश और नीता अंबानी ने मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आपदा राहत और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में बहुत ही उम्दा काम कर रहे हैं. 2024 में विभिन्न सामाजिक पहलों के माध्यम से 407 करोड़ रुपये (लगभग 48 मिलियन डॉलर) का दान देकर वे इस साल भारत के शीर्ष दानदाताओं में शामिल हो गए है.
लाखों लोगों को दी सुविधाएं
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अब तक लाखों लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं दे चुके है. इसके अलावा कोरोना के दिनों में भी रिलायंस फाउंडेशन ने देशभर में ऑक्सीजन, मेडिकल सप्लाई और वैक्सीन ड्राइव में भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया था. वहीं, हाल ही में लॉन्च किए गए नीता अंबानी स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल जैसे प्रोजेक्ट्स, शिक्षा के क्षेत्र में उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
इसे भी पढें:- पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन ने बनाया नया प्लान, CPEC के विस्तार का किया ऐलान, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?