London: ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में चलती ट्रेन में कई यात्रियों पर चाकू से हमला किया गया. इससे मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस ने तत्काल ट्रेन को रोका और इस घटना के सिलसिले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
BTP के साथ मिलकर काम कर रहे हैं अधिकारी
कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी का कहना है कि उसके अधिकारी हंटिंगडन में ट्रेन को रोकने और घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी को शाम 7.39 बजे (स्थानीय समयानुसार) सूचना मिली कि ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. पुलिस के मुताबिक सशस्त्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को हंटिंगडन में रोका गया, जहां दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. कई लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.
सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना की निंदा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना की निंदा की. उन्होंने लोगों से पुलिस की सलाह मानने की अपील की. स्टारमर ने कहा कि हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुई यह भयावह घटना बेहद चिंताजनक है. मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं और इमरजेंसी सर्विसेज को उनकी रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद. क्षेत्र में मौजूद सभी लोगों को पुलिस की सलाह माननी चाहिए.
दो संदिग्धों को तुरंत कर लिया गया गिरफ्तार
ब्रिटिश गृह सचिव शबाना महमूद का कहना है कि हंटिंगडन में चाकूबाजी की घटना को लेकर दो संदिग्धों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के बारे में नियमित अपडेट मिल रहे हैं. घटना की खबर मिलते ही कई एम्बुलेंस समेत क्रिटिकल केयर टीम्स घटनास्थल पर पहुंचीं. हंटिंगडन शहर और लंदन एवं उत्तर पूर्वी रेलवे की ओर जाने वाली सड़कें बुरी तरह बाधित हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें. Mexico: मैक्सिको के सुपरमार्केट में आग और विस्फोट, कम से कम 23 लोगों की मौत, कई घायल

