चुनावी प्रचार को लेकर ट्रंप और हैरिस में जंग, विज्ञापन पर 370 मिलियन डॉलर खर्च करेगी डेमोक्रेटिक पार्टी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका में इस साल 05 नवंबर को चुनाव होने को हैं. इसको लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच इस बार का मुकाबला है. दोनों एक दूसरे को लेकर खूब बयानबाजी कर रहे हैं. कई सर्वे का कहना है कि कमला हैरिस की लोकप्रियता ट्रंप के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि कमला हैरिस की पार्टी को देश के हर कोने से खूब चुनावी चंदा मिल रहा है.

चुनाव अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. इसको देखते हुए दोनों पार्टियों द्वारा प्रचार अभियान काफी तेजी से किया जा रहा है. चुनाव करीब आने के साथ ही देश में चुनावी प्रचार बढ़ रहा है. चूकी इस वक्त लोग मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं जिसके चलते पार्टी डीजिटल और टेलीविजन पर प्रचार बढ़ा रही है.

370 मिलियन डॉलर खर्च करने की तैयारी

कमला हैरिस ने अपने उप राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्रपति को चुना है. दोनों इस चुनाव प्रचार अभियान के दौरान टीवी और डिजिटल विज्ञापन में डॉलर 370 मिलियन रुपये खर्च करेंगे. यह प्रचार अभियान लेबर डे (2 सितंबर) और इलेक्शन के बीच होगा.

कमला हैरिस के चुनाव प्रचार के मैनेजर क्वेंटिन फुल्क्स और रॉब फ्लेहर्टी द्वारा बताया गया कि इस हफ्ते पार्टी ने टीवी प्रचार में 170 मीलियन खर्च करने का तय किया है, साथ ही डिजिटल में 200 मिलियन खर्च करने का तय किया है.

दोनों पार्टियों में विज्ञापन की जंग जारी

डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विज्ञापन पर बड़े पैमाने में खर्चा कर रही है. कई बड़े इवेंट में डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने एड लगा रखे हैं, जिससे वह अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बातों को पहुंचा सके. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी के बीच विज्ञापनों को लेकर जंग चल रही है. डेमोक्रेटिक पार्टी जहां बड़े पैमाने पर विज्ञापनों पर खर्च कर रही है, वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ने भी लगभग 60 प्रतिशत विज्ञापन का समय बुक कर लिया है. लेबर डे तक पार्टी ने 60 मिलियन तक का खर्च करने का तय किया है.

Latest News

IPL 2025 KKR Vs RR: केकेआर का आरआर के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मैच, जानें कौन मारेगा बाजी

IPL 2025 KKR Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब प्लेऑफ की दौड़ काफी तेज हो गई...

More Articles Like This

Exit mobile version