गाजा योजना पर पीएम मोदी का समर्थन मिलने से गदगद हुए डोनाल्ड ट्रंप, बताया ‘गेमचेंजर’

Must Read

Trump Gaza Peace Plan : गाजा में शांति बहाली की अपनी योजना पर मिल रहे वैश्विक समर्थन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार व्हाइट हाउस ने इस पहल को युद्धग्रस्त गाजा में शांति स्थापित करने के लिए ट्रंप की दूरदर्शी योजना बताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी के इस समर्थन को अमेरिकी प्रशासन ने उजागर भी किया. ऐसे में व्हाइट हाउस ने दावा करते हुए कहा कि दुनिया इस योजना को गेम चेंजर के रूप में देख रही है.

ट्रंप की योजना को बताया गेम चेंजर

इस दौरान व्हाइट हाउस ने अपने एक जारी बयान में कहा कि ट्रंप की योजना ने वर्षों के विनाशकारी युद्ध के बाद संभावित निर्णायक मोड़ पेश किया है. ऐसे में उने इस बयान में इस योजना को लेकर उल्लेख किया गया कि दुनिया भर के देशों ने ट्रंप की योजना को ‘गेम चेंजर’ बताया है. जानकारी देते हुए बता दें कि योजना में लड़ाई को तत्काल खत्म करने, सभी बंधकों की रिहाई के साथ निरंतर मानवीय सहायता पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसका मुख्‍य कारण गाजा को खुशहाली और स्थायी शांति का प्रतीक बनाना है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट

इस मामले के लेकर अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि अरब देशों से लेकर पश्चिमी देशों तक के नेता इस योजना का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट के जरिए पीएम मोदी ने इस पहल का स्वागत किया और लिखा कि यह घोषणा फिलिस्तीन और इजरायल के लोगों के लिए स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का व्यवहारिक रास्ता दिखाती है. इसके साथ ही मोदी ने आशा जताई कि सभी संबंधित पक्ष इस पहल में सहयोग करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी के इस बयान का व्हाइट हाउस ने लिंक भी साझा किया. इसके साथ ही सऊदी अरब, जॉर्डन, यूएई के साथ और देश के विदेश मंत्रियों के साझा बयान भी इस समर्थन में शामिल किए गए हैं.

गाजा संघर्ष को लेकर जताई उम्मीद

उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गाजा में तुरंत लड़ाई को रोकना, सभी बंधकों को सुरक्षित रूप से रिहा करने के साथ मानवीय सहायता को सुनिश्चित करना है. ऐसे में ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस पहल से केवल क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी स्थिरता और सुरक्षा बढ़ेगी और गाजा संघर्ष को लेकर उम्मीद जताई कि सभी पक्ष इस योजना के समर्थन में आगे आएंगे.

इसे भी पढ़ें :- पुतिन ने साबित की दोस्ती, कहा- ट्रंप के टैरिफ से भारत को नहीं होने देंगे नुकसान, अपनी सरकार को दिया ये आदेश

Latest News

इस छोटे देश ने की ट्रंप की सरेआम बेइज्जती, विमानों की घुसपैठ को लेकर दी चेतावनी

US-Venezuela Tension : वर्तमान में अमेरिका ने वेनेजुएला और अन्य ड्रग कार्टेल के खिलाफ एक मादक पदार्थ तस्करी विरोधी...

More Articles Like This