Manchester Terror Attack: भारत ने यूनाइटेड किंगडम के मैनचेस्टर स्थित हीटन पार्क सिनेगॉग में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. यह हमला उस वक्त हुआ था, जब योम किप्पुर की प्रार्थना सभा के दौरान एक हमलावर ने सिनेगॉग के बाहर अपनी कार से लोगों को टक्कर मार दी और बाद में उन पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘हम मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनेगॉग पर योम किप्पुर सेवाओं के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. यह और भी दुखद है कि यह घृणित कृत्य अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दिन किया गया. यह हमला एक बार फिर हमें याद दिलाता है कि आतंकवाद जैसी बुरी ताकतों से लड़ने की चुनौती आज भी हमारे सामने है. वैश्विक समुदाय को मिलकर, एकजुट होकर, इनका मुकाबला करना होगा और इन्हें हराना होगा.’
संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस दुख की घड़ी में हम मैनचेस्टर शहर और यूनाइटेड किंगडम की जनता के साथ खड़े हैं. बता दें कि ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बाद में हमलावर की पहचान सीरियाई मूल के 35 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक जिहाद अल-शमी के रूप में की. इस संदिग्ध को पुलिस ने हमले के बाद गोली मार दी.
हिरासत में तीन संदिग्ध
वहीं, पुलिस ने पुष्टि की है कि आतंकवाद से जुड़े अपराधों के संदेह में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 30 साल के दो पुरुष और 60 साल की एक महिला शामिल है. लंदन स्थित मेट्रोपॉलिटन पुलिस बल, जो देश में आतंकवाद-रोधी पुलिसिंग अभियानों का नेतृत्व करता है, ने इस हिंसा को आतंकवादी हमला घोषित किया है.
इसे भी पढें:-अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर मुत्ताकी आएंगे भारत, दिल्ली और काबुल के संबंधों में मजबूती की उम्मीद