डोनाल्ड ट्रंप और मस्‍क के बीच का विवाद खत्‍म? एरिजोना में एक साथ हुए स्‍पॉट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump-Musk Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क यूएस के एरिजोना में एक साथ बैठे दिखाई दिए. इस दौरान दोनों ने आपस में बातचीत भी की. ट्रंप और मस्क की ये मुलाकात सुर्खियों में बनी हुई है, क्‍योंकि हाल ही में दोनों के बीच मतभेद सामने आए थे, इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी. यहां तक कि मस्क ने ट्रंप सरकार से सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) प्रमुख के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

क्या है मुलाकात की वजह? 

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस सार्वजनिक मुलाकात की एलन मस्क ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की. इस दौरान मस्‍क ने कैप्शन में लिखा “चार्ली के लिए”. दरअसल मस्क, चार्ली किर्क की स्मृति सभा में गए थे. यहीं उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई. वहीं, व्हाइट हाउस के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी उनकी इस मुलाकात को उजागर किया. यह स्मारक समारोह ट्रंप और मस्क के पहले के तनावपूर्ण संबंधों में एक उल्लेखनीय सुधार का प्रतीक है.

चार्ली किर्क के साथ क्या हुआ था?

बता दें कि यूटा वैली विश्वविद्यालय में 31 वर्षीय कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी. इस हत्याकांड की अमेरिका में खूब चर्चा हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने कहा था कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी. साथ ही उन्होंने ये भी ऐलान किया कि जल्द ही चार्ली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो महज 22 साल का है.

इसे भी पढें:-आज से नई जीएसटी दरें लागू, खाने-पीने की चीजों समेत वाहन और टीवी-फ्रिज भी हुआ सस्ता

Latest News

कम महंगाई और GST सुधार के बीच सितंबर में ब्याज दर में कटौती RBIके लिए एक अच्छा विकल्प: Report

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के फिर से सक्रिय होने और GST 2.0 जैसे सुधारात्मक कदमों के बीच, देश में महंगाई...

More Articles Like This

Exit mobile version