पुतिन और ट्रंप के बैठक से पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता ने दिया बडा बयान, बोले-…कोई आवश्यकता नहीं!

Must Read

Moscow: रूस में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ट्रंप के बीच बैठक जल्द आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है. पेस्कोव ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस तरह की बैठक की तुरंत तैयारी संभव है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है. इस समय यूक्रेन समझौते की समस्या पर बहुत बारीकी से काम करने की जरूरत है.

जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में मिलेंगे दोनों नेता

दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात रद्द होने को लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का यह बयान सामने आया है. 16 अक्टूबर को पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि दोनों नेता जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में मिलेंगे. हालांकि, 22 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बैठक रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने निर्धारित बैठक रद्द कर दी है. मुझे ठीक नहीं लगी और ऐसा नहीं लग रहा था कि हम उस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, जहां हमें पहुंचना चाहिए.

बैठक रद्द होने की बजाय स्थगित होने की ज्यादा संभावना

रूसी राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बुडापेस्ट में होने वाली बैठक रद्द होने की बजाय स्थगित होने की ज्यादा संभावना है. पुतिन ने यह भी कहा था कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक की शुरुआत अमेरिका ने की थी. 26 अक्टूबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि उच्चतम स्तर पर व्यक्तिगत संपर्कों का भविष्य अमेरिकी पक्ष पर निर्भर करेगा.

शिखर सम्मेलन किसी महत्वपूर्ण समझौते के बिना समाप्त

दोनों नेताओं की आखिरी आमने-सामने की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का के एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई थी. यह शिखर सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्धविराम या युद्ध समाप्ति के किसी महत्वपूर्ण समझौते के बिना समाप्त हुआ था. 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पुतिन और ट्रंप की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी.

दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत

वहीं, रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई. शनिवार रात से रविवार सुबह तक यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. रूस के इस हमले के बाद करीब 58 हजार घरों में अंधेरा छा गया. हमले में मारे गए बच्चों में एक की उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 14 साल है.

इसे भी पढ़ें. दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: लॉ छात्रों को न्यूनतम उपस्थिति के आधार पर परीक्षा देने से नहीं रोका जा सकता

 

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This