Tsunami Warning: टोक्यो में सुनामी लहरों के बाद जापान में 20 लाख लोग घर छोड़ने पर मजबूर, हवाई प्रांत में भी आपातकाल जारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tsunami Warning: बुधवार को रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आने के बाद सुनामी ने भी दस्‍तक दे दी. इस दौरान तटीय इलाकों में लहरें उठीं और पूरे प्रशांत महासागर में अलर्ट जारी कर दिया गया. रूस के सुदूर पूर्व से लेकर जापान, हवाई और अमेरिका के पश्चिमी तट तक, अधिकारियों ने चेतावनी और निकासी के आदेश जारी किए हैं.

अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक, सुनामी लहरें अलास्का के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुकी हैं, जबकि हवाई में भी इसका प्रभाव पड़ने की खबर है. इस दौरान हवाई, अलास्का के अल्यूशियन द्वीप समूह और उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी चेतावनी, जो उच्चतम स्तर का अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच, अमेरिका के पश्चिमी तट के बाकी हिस्सों में सुनामी की चेतावनी दी गई है.

जापान के कुजी बंदरगाह पर 4.3 फीट ऊँची सुनामी लहर दर्ज

जानकारी के अनुसार, जैसे ही सुनामी लहरें हवाई पर हमला कर रही थीं, ओआहू आपातकालीन प्रबंधन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक तत्काल संदेश जारी किया है. इस दौरान जापान में करीब 20 लाख लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए कहा गया है. निवासियों से कहा गया कि वे ‘तुरंत कार्रवाई करें’ और निर्दिष्ट निकासी क्षेत्रों से बाहर रहें. वहीं, जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि जापान के इवाते प्रान्त के कुजी बंदरगाह पर 1.3 मीटर (4.3 फीट) ऊंची सुनामी लहर दर्ज की गई है. साथ ही उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लहरों की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है.

स्‍थानीय लोगों के लिए चेतावनी जारी

वहीं, हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने मंगलवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को कहा था कि हवाई में कई सुनामी लहरें उठ रही हैं, जिनमें से कुछ पांच फ़ीट से भी ऊंची हैं, लेकिन अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने वहां के स्‍थानीय लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने और 911 पर कॉल करने से बचने का आग्रह किया है, जब तक कि कोई वास्तविक आपात स्थिति न हो,  जिससे की लाइनें खुली रहें.

बता दें कि ग्रीन ने पुष्टि की है कि बिजली की कोई कटौती नहीं हुई है और बिजली को पहले से काटने की कोई योजना नहीं है. वहीं, हवाई अड्डे लहरों से अप्रभावित रहे हैं, लेकिन माउई से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रात के लिए रद्द कर दी गई हैं, और लगभग 200 लोग अब हवाई अड्डे के टर्मिनल पर शरण लिए हुए हैं.

हवाई के बाद कैलिफ़ोर्निया में भी अलर्ट

हवाई में सुनामी के बाद  कैलिफ़ोर्निया भी अलर्ट मोड में है, क्‍योंकि कुछ ही समय में इसके तट पर भी ल‍हरे उठने की संभावना है. बता दें कि ये चेतावनियां बुधवार सुबह रूस के कामचटका प्रायद्वीप में आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद जारी की गईं. इस दौरान अधिकारियों ने निचले तटीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों से जगह खाली करने और ऊंचे स्थानों पर जाने का आग्रह किया है. वहीं, राष्ट्रीय मौसम सेवा के सुनामी चेतावनी केंद्र की माने तो पहली लहरें बुधवार (30 जुलाई) को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:30 बजे खाड़ी क्षेत्र तक पहुंच सकती हैं.

इसे भी पढें:-S-500, Su-57 और ऑटारपीडो समेत एक से बढ़कर एक हथियार लेकर भारत आ रहे पुतिन, अमेरिका और पश्चिमी देशों की बढी चिंता

Latest News

US Navy F-35 Crash: अमेरिकी नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

US Navy F-35 Crash: कैलिफोर्निया के नेवल एयर स्टेशन लेमूर के पास अमेरिकी नौसेना का एफ-35 फाइटर जेट क्रैश...

More Articles Like This