वियतनाम में बुआलोई तूफान का कहर, 51 लोगों की मौत, 14 अब भी लापता

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Typhoon Bualoi: वियतनाम में तूफान बुआलोई और उसके बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है, जिससे लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. इसी बीच वियतनाम आपदा एंव डाइक प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुआलोई तूफान और एसके बाद आई बाढ़ और भूस्‍खलन से करीब 51 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 164 लोग घायल हुए है. वहीं, 14 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती आर्थिक क्षति का अनुमान लगभग 15.9 ट्रिलियन वियतनामी डोंग (लगभग 608 मिलियन अमेरिकी डॉलर) लगाया जा रहा है. इस तूफान में 2,38,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या जलमग्न हो गए, लगभग 89,000 हेक्टेयर चावल और अन्य फसलें बर्बाद हो गई.  इसके अलावा, 17,000 हेक्टेयर से अधिक जलीय कृषि और लगभग 50,300 हेक्टेयर जंगलों को नुकसान पहुंचा है.

चार लाख से अधिक घरों की बत्‍ती गुल

इस तूफान ने बुनियादी ढांचे को भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा,  8,800 से अधिक बिजली के खंभे गिर गए और लगभग 468,500 घरों में अभी भी बिजली नहीं है. इसके साथ ही लगभग 1,500 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि स्‍थानिय अधिकारी राहत कार्य जारी रखे हुए हैं, क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को साफ करने, सभी आवश्यक सेवाओं को बहाल करने और प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए उपकरण जुटा रहे हैं.

इस बीच, प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने गुरुवार को आपातकालीन राहत के लिए 15 प्रभावित इलाकों के लिए सहायता पैकेज को मंजूरी दी. इससे पहले, उन्होंने 30 सितंबर को स्थानीय अधिकारियों और विभागों को प्रभावित निवासियों की सहायता और प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने का निर्देश दिया था.

प्रधानमंत्री ने पीड़ि‍त परिवारों के प्रति व्‍यक्‍त की संवेदना  

प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों, पार्टी संगठनों, प्रशासन और आपदाओं से हुए नुकसान और कठिनाइयों को झेल रहे निवासियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई. इस दौरान उन्‍होंने जन समितियों के अध्यक्षों को आदेश दिया कि वे जल्द से जल्द अलग-थलग पड़े इलाकों में पहुंचने के लिए सेना और वाहन जुटाएं. साथ ही क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत करवाएं और प्रभावित निवासियों के लिए आश्रयों की व्यवस्था करें.

इसे भी पढें:-एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों को तोड़ने के लिए सरकार ने 25 ऑफशोर क्रिप्टो एक्सचेंज को जारी किए नोटिस

Latest News

पिता ने पहले तीन बच्चों का गला घोंटा फिर फांसी पर लटककर दे दी जान, वीडियो ने खोला राज?

Faridabad: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां 32 वर्षीय...

More Articles Like This

Exit mobile version