New Delhi: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इन दिनों सोशल मीडिया पर कई देशों के विरोध का सामना कर रहा है. सूडान में भयानक गृहयुद्ध के बीच UAE की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इससे पहले गाजा में इजराइल के हमले पर भी लोगों ने घेरा था. ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लोग दुबई की यात्रा न करने, अमीराती उत्पादों का बहिष्कार करने और एमिरेट्स व एतिहाद एयरवेज़ की उड़ानों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं.#BoycottUAE और #BoycottForSudan जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
कहीं और भी मनाई जा सकती हैं छुट्टियां
यूजर्स कह रहे हैं कि अगर आप सूडान और फिलिस्तीन के साथ हैं तो दुबई की चमक से दूरी बनाइए. छुट्टियां कहीं और भी मनाई जा सकती हैं. दरअसल, अफ्रीकी देश सूडान पिछले दो साल से भयानक गृहयुद्ध की चपेट में है. वहां सरकारी सेना (SAF) और विद्रोही संगठन रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच अप्रैल 2023 से संघर्ष जारी है. हाल ही में RSF ने उत्तर दारफूर की राजधानी अल-फशर पर कब्जा कर लिया, जो सरकारी सेना का अंतिम गढ़ था.
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की हत्या करते दिखाया
इस कब्जे के बाद सामने आए वीडियो में RSF लड़ाकों को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की हत्या करते दिखाया गया. इन वीभत्स दृश्यों ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया और इसके बाद UAE के बहिष्कार की मांग तेज हो गई. अबू धाबी पर RSF को हथियार और आर्थिक मदद देने के गंभीर आरोप हैं. हालांकि UAE ने इन आरोपों को खारिज किया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सूडान के सोने की खदानों से निकला सोना UAE के जरिए अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचता है, जिससे विद्रोही बलों को अप्रत्यक्ष रूप से वित्तीय सहायता मिलती है.
UAE सूडान में परोक्ष रूप से हिंसा को दे रहा है बढ़ावा
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एमिरेट्स एयरलाइंस और एतिहाद एयरवेज़ के प्रमोशनल पोस्ट्स पर नाराजगी जताई. यह विरोध केवल सूडान तक सीमित नहीं है. कई सोशल मीडिया यूजर्स गाज़ा युद्ध को भी इससे जोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह इज़राइल गाजा में निर्दोषों की हत्या कर रहा है, उसी तरह UAE सूडान में परोक्ष रूप से हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. अब तक UAE सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अमीराती राजनयिकों ने अनौपचारिक तौर पर कहा है कि देश शांति वार्ता और मानवीय सहायता में लगा हुआ है, न कि किसी गुट का समर्थन कर रहा है.
इसे भी पढ़ें. Bihar Election: आरा में बोले PM मोदी- यह पब्लिक है, सब जानती है, इस चुनाव में जंगलराज वाले…

