Bihar Election: आरा में बोले PM मोदी- यह पब्लिक है, सब जानती है, इस चुनाव में जंगलराज वाले…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election: आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम के समर्थन में मौजूद हजारों लोगों ने नारेबाजी की. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम का स्वागत किया. कहा कि इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती को मैं प्रमाण करता हूं. आप इतनी संख्या में एनडीए के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देने आए हैं, इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित बिहार ही विकसित भारत का आधार है. बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार. मैं आरा के इस मंच से कह रहा हूं कि आपका सपना हमारा संकल्प है. इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं आज आपका साथ मांगने आया हूं.

Bihar Election: PM Narendra Modi's election rally in Arrah: Bhojpur, NDA, BJP, JDU

‘इस चुनाव में जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतने जा रहा है और जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. आपका यह उत्साह कह रहा है कि फिर एक बार एनडीए सरकार. इसलिए आप 6 नवंबर को एनडीए सरकार को वोट करें. एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है. दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने अपने घोषणा पत्र को भी झूठ, छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है. जनता से ऊपर कोई नहीं है. यह पब्लिक है, सब जानती है.

युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगाः पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, नौजवानों की कमाई और किसानों की सिंचाई पर सबसे ज्यादा बल दिया है. इसके अलावा बहनों-बेटियों के लिए अनेक मजबूत प्रावधान किए गए हैं. पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा. इसलिए आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया गया है.

दिल्ली वालों को यहां आकर यह देखना चाहिए
प्रधानमंत्री ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में बैठने वालों को यहां आकर देखना चाहिए कि हवा का रूख क्या है? यहां बड़ी कंपनियों के डाटा सेंटर बनेंगे. बिहार में यहीं रहते हुए लोग दुनिया की कंपनियों के लिए काम करेंगे. एनडीए के संकल्प पत्र में गांव की समृद्धि के लिए एक सशक्त योजना बनाई गई है. अब हम लोग बिहार में फूड पार्क का विस्तार करने जा रहे हैं. छोटे किसानों को केंद्र सरकार 6 हजार रुपया देती है, लेकिन बिहार की नई एनडीए सरकार अपनी तरफ से तीन हजार रुपये और बढ़ाने वाली है.

Bihar Election: PM Narendra Modi's election rally in Arrah: Bhojpur, NDA, BJP, JDU

मोदी जब आपकी बातों को सुनता है तो सोता नहीं, बल्कि…

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी जब आपकी बातों को सुनता है तो सोता नहीं, बल्कि जग जाता है. आपके कहने पर हम लोगों ने अरवा की जगह उसना चावल देना शुरू कर दिया. मोदी की गारंटी थी कि हर गरीब परिवार को पक्का घर मिलेगा. आप देखिए बिहार के 60 लाख गरीब परिवारों को पक्का घर मिल गया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की कई विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. जनसभा में हजारों लोग मौजूद रहे.

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This