Eid-2024: 18 पोते-पोतियों के साथ यूएई के राष्ट्रपति ने मनाया ईद का जश्न, शेयर की तस्वीर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Eid-2024: पूरे भारत में आज (11 अप्रैल) को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मस्जिदों में पहुंच रहा है. इस खास मौके पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में वह अपने सभी 18 पोते-पोतियों के साथ नजर आ रहे हैं.
अल-नाहयान ने सोशल मीडिया पर इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं ईद-उल-फितर मनाने वाले सभी लोगों, परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ कीमती समय बिताने वालों को अपनी मुबारकबाद देता हूं. इस तरह के मौके अल्लाह की रहमत और आनंद लेने का अवसर हैं.’ बता दें, इस तस्वीर में यूएई के राष्ट्रपति अपने 18 पोते-पोतियों के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं. सभी के चेहरे पर ईद की खुशी साफ देखने को मिल रही है.
.
अपनी सबसे छोटी पोती को उन्होंने गोद में बैठा रखा है, जो कि गुलाबी रंग की ड्रेस में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही है. शेख नाहयान तस्वीर में अपने पोते-पोतियों के बीच बैठे मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में पूरा परिवार खुशियों से भरा हुआ नजर आ रहा है.  बता दें, शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान की शादी 1981 में शेख सलमा बिन्त हमदान बिन मोहम्मद अल-नाहयान से हुई थी. उनके 4 बेटे और 5 बेटियां यानी 9 बच्चे हैं जिनसे उन्हें 18 पोते-पोतियां हैं.
ये भी पढ़े: ईद-उल-फितर: दिल से मिले दिल, भाईचारगी के रिश्ते में घुली सेवईं की मिठास
Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This