‘भारत-पाक सीमा से 10 KM दूर ही रहें..’ दिल्ली धमाके के बाद ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जारी की एडवायजरी

London: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके की संवेदनशीलता को देखते हुए ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए भारत यात्रा से संबंधित एक ट्रैवल एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी में खासतौर पर कहा गया है कि नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा न करें. ब्रिटेन सरकार के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा के दौरान कई सावधानियां बरतने की सलाह दी है. इसके अलावा, ब्रिटिश सरकार ने मणिपुर राज्य में भी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की चेतावनी दी है.

जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में जाने से भी किया मना

FCDO ने इस क्षेत्र को असुरक्षित माना है. इसके अलावा ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में जाने से भी मना किया है. हालांकि, केवल जम्मू शहर और हवाई मार्ग से आने-जाने की अनुमति दी गई है. दिल्ली में हुए इस आतंकी खतरे को देखते हुए अन्य देशों के दूतावास भी सक्रिय हो गए हैं और वे स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं. ब्रिटेन की इस एडवायजरी से यह स्पष्ट होता है कि वे इस घटना को एक गंभीर सुरक्षा चिंता के रूप में देख रहे हैं.

मणिपुर में भी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की चेतावनी

इसके अलावा ब्रिटिश सरकार ने मणिपुर राज्य में भी गैर-जरूरी यात्रा से बचने की चेतावनी दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मणिपुर में 2023 में भड़की जातीय हिंसा के बाद अभी भी कर्फ्यू और प्रतिबंध लगे हुए हैं और मई से जुलाई 2025 के बीच कई बार हिंसक घटनाएं हुई हैं. ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं और गतिविधियों के अनुसार उचित बीमा करवाना चाहिए, ताकि किसी आपात स्थिति में खर्चों को कवर किया जा सके.

भीषण कार धमाके के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ी

दरअसल, दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम को हुए भीषण कार धमाके के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से अधिक घायल हुए थे. इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़ते दिख रहे हैं जिसके बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है.

इसे भी पढ़ें. Delhi Blast: लाल किला पर 26 जनवरी को थी हमले की प्लानिंग, डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ में खुलासा

Latest News

डॉक्टरों की गिरफ्तारी पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी का आया बयान, ‘इनसे कोई लेना देना नहीं, केवल पेशेवर संबंध!’

New Delhi: दो डॉक्टरों के नाम आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी...

More Articles Like This

Exit mobile version